क्‍या खाना खाते समय जब आप अपना फोन यूज करते हैं अगर हां तो आप का फोन भी आप के साथ खाना खाता होगा। जब फोन गंदा होता होगा तो आप उसे साफ भी करते होंगे पर क्‍या आप को अपने गैजेट्स साफ करने का सही तरीका पता है। अगर नही तो हम आप को बताएंगे कैसे साफ करें आप अपने गैजेट्स।


2- बहुत सारे स्मार्ट फोन अपने कैमरा लैंस पर कवर का प्रयोग करते हैं। ये फोन में लगे कैमरा लेंस को सुरक्षित रखते हैं लेकिन फिर भी जब आप अपने फोन के लेंस की सफाई करें तो आप को सावधानी बर्तनी चाहिए। अगर लेंस मे धूल या गंदगी चली गई है तो माईक्रो फाइबर क्लाथ से उसे साफ करना चाहिए। अगर आप को और सफाई चाहिए तो आधे पानी और आधे एल्होहल के साथ फोन के कैमरे को साफ करना चाहिए। 4- टीवी के रिमोट या किसी भी रिमोट को साफ करने के लिए आप को की बोर्ड साफ करने वाली तकनीकि का प्रयोग करना है। पानी और एल्कोहल के मिश्रण के साथ आप रिमोट को आसानी से साफ कर सकते हैं।


6- अगर आप इयरपॉड यूज करते हैं तो एक समय के बाद उन्हें भी सफाई की जरूरत होती है। आप आसानी से प्लास्टिक पॉड की सफाई कर सकते हैं। आप इयरपॉड साफ करने के लिए टूथपिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी निडेल का भी प्रयोग कर सकते हैं। सफाई करते समय सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली चीज है कि आप अपने स्पीकर को डैमेज ना कर दें।

8- अगर आप व्हाइट डाटा केबल का प्रयोग करते हैं तो वो बहुत जल्दी गंदी हो जाती होगी। आप को अपनी डाटा केबल साफ करने के लिए वेनेगर या एल्कोहल का प्रयोग करना चाहिए। कपड़े मे वेनेगर या एल्कोहल लगा कर आप आसानी से डाटा केबल साफ कर सकते हैं। 9- अगर आप फिटनेस रिस्ट बैंड पहनते हैं तो वो भी बहुत जल्दी गंदे हो जाते होंगे। रिस्ट बैंड साफ करने के लिए सबसे पहले आप उसे ऑफ कर दें। फिर एक कपड़े पर एल्कोहल या वेनेगर लेकर हल्के हाथ से रिस्ट बैंड को साफ करें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra