सेल्‍फी के दिवानों की दुनिया में कमी नहीं हैं। लेकिन उत्‍तर प्रदेश में तीन ऐसे सेल्‍फी के दिवाने हैं जिन्‍होंने परफेक्‍ट सेल्‍फी लेने के चक्‍कर में राजधानी एक्‍सप्रेस को रोक दिया। इसके लिए उन्‍होंने हफ्तों तक प्‍लानिंग भी की । प्रदेश में यह पहला ऐसा सेल्‍फी केस है जिसमें पुलिस को किशोरों की गिरफ्तारी करनी पड़ी है।


आगरा - फिरोजाबाद के बीच हुई घटनाघटना बुधवार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और आगरा जिले के बीच की है। तीन किशोर जिनकी उम्र 13 से 16 साल की है उन्होंने टुंडला ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रेक को ब्लाक कर दिया। रेलवे ट्रेक को ब्लाक करने के लिए उन्होंने पेड़ और पत्थरों का सहारा लिया। उनके रेलवे ट्रेक को ब्लाक करने का लक्ष्य राजधानी एक्सप्रेस के साथ सेल्फी लेना था। दोपहर के समय उन्होंने रेलवे ट्रेक को ब्लाक किया तभी पटना न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वहां पहुंच गई। जब लोको पायलट ने रेलवे ट्रेक को ब्लाक देखा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। पायलट ने दी आरपीएफ को सूचना
पायलट ने आरपीएफ को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने तीनों किशोरों को सेल्फी लेते हुए पकड़ लिया। आरपीएफ उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई। आरपीएफ कमांडर आनंद कुमार ने बताया कि तीनों के पास से डिजिटल कैमरा और स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि कैमरे और स्मार्ट फोन में तीनों की दर्जनों पिक्चर मिली हैं जिनमें ट्रेन पीछे से आ रही है। पूछताछ के दौरान तीनों ने घटना का बहुत ही खतरनाक विवरण दिया है। आरपीएफ ने बताया कि तीनों को रेलवे ट्रेक ब्लाक करने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट के धारा 154 तहत गिरफ्तार किया गया था। काफी दिनों से कर रहे थे सेल्फी लेने की कोशिशपूछताछ के दौरान किशोरों ने बताया कि उन्होंने कई ट्रेनों के साथ फोटो और सेल्फी ली हैं। जिसमें पैसेंजर और वीआईपी ट्रेने भी शामिल हैं। उसमें से एक किशोर ने बताया कि राजधानी की स्पीड की वजह से वह उसके साथ सेल्फी और फोटो क्लिक नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कई बार राजधानी के साथ सेल्फी और फोटो लेने के लिए ट्राई किया पर वो हर बार फेल हुए। इसके बाद हमने राजधानी को रोकने के लिए सोचा। गुरुवार को तीनों किशोरों को मथुरा जिले की जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया। जिसके बाद तीनों को बेल पर रिहा किया गया। उन्हें भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी गई।

Posted By: Prabha Punj Mishra