टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने आधिकारिक तौर पर विलय की घोषणा कर दी है। इस मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी होगी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस विलय के बाद दोनों कंपनियों के ग्राहकों को क्या फायदे होंगे? इस सवाल का जवाब हम आपके लिए लाएं हैं। हम आपको इस विलय से होने वाले बड़े फायदे बताएंगे।


देशभर में होगी पहुंच- विलय होने के चलते दोनों कंपनियों की पहुंच देश के कोने-कोने में होगी। इसके लिए कंपनियां अपने सर्किल और नेटवर्क का विस्तार करेंगी, जिसका फायदा दोनों कंपनियों के मौजूदा और नए ग्राहकों को मिलेगा।जियो को टक्कर- जियो की एंट्री के बाद टेलिकॉम कंपनियों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। मर्जर के बाद कंपनी के पास सबसे ज्यादा ग्राहक होंगे। ऐसे में कंपनी जियो के सामने मजबूती से खड़ी रह सकेगी।
आपको बता दें कि मर्जर के बाद जो इकाई बनेगी उसमें कुमार मंगलम बिडला को चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा। साथ ही वोडाफोन सीएफओ की नियुक्ति करेगी। कुमार मंगलम बिड़ला ने यह भी स्पष्ट किया है कि मर्जर के बाद नई कंपनी से किसी तरह की छटनी नहीं की जाएगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक मर्जर के बाद बनी नई कंपनी में वोडाफोन की 45 फीसद हिस्सेदारी होगी। वहीं आईडिया के प्रमोटर्स इस कंपनी में 26 फीसद हिस्सेदारी रखेंगे। वहीं आईडिया सेल्युलर के पास 130 रुपए प्रति शेयर भाव पर 9.5 फीसद हिस्सेदारी खरीदने का अधिकार होगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari