- ककरमत्ता न्यू कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई चोरी, भुक्तभोगी है DLW में इंजीनियर

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अब चोर पैदल, साइकिल या बाइक से चोरी करने नहीं आ रहे हैं। उनका भी स्टैंडर्ड बदल रहा है। अब चोर कार से चलने लगे हैं। इसका खुलासा शुक्रवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता स्थित न्यू कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के बाद हुआ। यहां चोरों ने डीरेका के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के घर को निशाना बनाया। घर के मेन गेट पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज से पता चला कि कार से आये चोरों ने घर पर हाथ मारा। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर नकदी समेत लगभग तीन लाख के आभूषण पर हाथ साफ किया। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी।

पड़ोसी ने देखा हाल

डीरेका में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (मार्केटिंग) पद पर कार्यरत राकेश यादव ककरमत्ता स्थित आवास संख्या ख्भ्क् में रहते है। सुबह दस बजे वह ऑफिस चले जाते हैं और उनकी पत्‍‌नी माधुरी यादव स्कूल में पढ़ाने के लिए चली जाती हैं। इस दौरान पड़ोसी नितिन कुमार वर्मा दिन में लगभग साढ़े क्क् बजे घर पहुंचे तो देखा कि राकेश के घर का दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने राकेश को आवाज दी लेकिन कोई जबाब नहीं मिला तो उन्हें संदेह हुआ। अंदर जाने पर उन्होंने देखा की कमरे में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल राकेश को फोन कर बताई। भुक्तभोगी ने बताया कि चोरों ने आलमारी में रखा चार हजार सात सौ रुपये व सभी जेवर उठा ले गए। इंजीनियर की पत्‍‌नी माधुरी यादव के अनुसार लगभग चोर तीन लाख का माल समेट ले गए हैं।

Posted By: Inextlive