- बेटी के पास गए हुए हैं मुंबई, बाउंड्री फांदकर घुसे थे चोर

ALLAHABAD: जार्जटाउन के लाउदर रोड के रहने वाले बिजली विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर वीसी श्रीवास्तव के सूने घर को चोरों ने मंडे को दिन में खंगाल डाला। बाउंड्री फांदकर घुसे चोर भीतर के दरवाजों के तालों को तोड़कर लाखों के जेवर, कैश को समेटकर चंपत हो गए। पड़ोसियों ने भीतर के तालों को टूटा देखा तो रिश्तेदारों व पुलिस को खबर दी। रिटायर्ड इंजीनियर बेटी के पास मुंबई गए हुए हैं। वह मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि चोर क्या-क्या सामान ले गए।

अकेले रहते हैं

वीसी श्रीवास्तव पत्‍‌नी के साथ अकेले रहते हैं। उनका बेटा चेतन श्रीवास्तव यूएसए में जॉब करता है। बेटी निमिषा की शादी मुंबई में हुई है। रिटायर्ड इंजीनियर कुछ दिन पहले ही बेटी के घर चले गए थे। उनके घर पर ताला लगा था। पड़ोसियों को उन्होंने निगरानी के लिए कहा था। दिन में तो सब कुछ ठीक था लेकिन शाम को पड़ोसियों ने भीतर का ताला टूटा देखा। आशंका है कि चोर बाउंड्री फांदकर भीतर घुसे होंगे। कार से पोर्टिको होते हुए चोर मकान के अंदर गए थे। मेन गेट का ताला नहीं टूटा था। पड़ोसियों को चोरी की जानकारी शाम को हुई। उन्होंने वीसी श्रीवास्तव को फोन किया। वीसी श्रीवास्तव ने अपने रिश्तेदार प्रवीण श्रीवास्तव 'धुन्नू भैया' को जानकारी दी। प्रवीण श्रीवास्तव ने एसपी सिटी राजेश यादव व जार्जटाउन पुलिस को मैसेज किया। चोरों ने पूरे घर के सामान को उलटपुलट कर रख दिया था। कुछ जेवरात भी घर में बिखरे मिले। टूयजडे को फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया जाएगा। रिटायर्ड इंजीनियर के भी टूयजडे दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive