लंदन में एक भूमिगत ट्रेन में शुक्रवार को बम धमाके हुए जिसमें 29 यात्री घायल हो गए। इस साल ब्रिटेन में यह पांचवां आतंकवादी हमला है। इस हमले की आतंकी संगठन आईएस ने जिम्मेदारी ली है। वैसे अगर बड़े हमलों की बात की जाए लंदन में आतंकी हमलों की शुरूआत होने के बाद शुक्रवार के हादसे का नंबर दसवां हैं। आइये जाने इससे पहले हुए ब्रिटेन के नौ चर्चित आतंकी हमलों के बारे में जिन्‍होंने इस देश को अतीत में बार बार दहलाया।


हादसा नंबर 1- जुलाई 2005 में हुए बम धमाके में आतंकियों ने लंदन के बस रूट और अंडरग्राइंड लाइन्स को निशाना बनाया था हमलावर इस्लामिक चरमपंथी बताये गए थे। 

 

हादसा नंबर 2- 7 जुलाई 2005 को ब्रिटेन में हुए एक जोरदार बम धमाके में 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

हादसा नंबर 3- 21 जुलाई 2005 को शेफर्ड बुश, वॉरेन स्ट्रीट्स और ओवल स्टेशन पर धमाके हुए. इसके साथ शोरडिच की एक बस में भी धमाका हुआ. इन सभी धमाकों में डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया.

69 साल का उत्तर कोरिया और 85 साल की सेना?

हादसा नंबर 4- इसके बाद 23 मई 2013 को दक्षिणी लंदन में 2 आतंकवादियों ने ब्रिटिश रेजिमेंट के एक अधिकारी की हत्या कर दी।

हादसा नंबर 5- साल 2015 के दिसंबर में इंग्लैंड के लिटनस्टोन ट्यूब स्टेशन पर भी एक हमलावर ने 3 लोगों को चाकू मार दिया था हमलावर को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी। 

हादसा नंबर 6- 20 अक्टूबर 2016 को एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए लंदन में ट्यूब ट्रेन को निशाना बनाया गया था। जिसके चलते जुबली लाइन को घंटों के लिए बंद करना पड़ा था। हालांकि इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई थी पर पुलिस की जांच में सामने आया कि संदिग्ध हमलावर इस्लामिक चरमपंथियों के एक संगठन से जुड़ा हुआ था।

राजनीति में कामयाब फिल्मी सितारे

हादसा नंबर 7- इसके बाद इसी साल की शुरूआत में यानि 22 मार्च 2017 को वेस्टमिंस्टर में आतंकी हमला हुआ जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत 5 लोग की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे। हादसे में हमलावर ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी थी। इस घटना में आतंकी खुद भी मारा गया था।

हादसा नंबर 8- इसके बाद 23 मई 2017 को ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरिना में पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे के एक कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त धमाका हुआ था। इस ब्लास्ट  में 22 लोगों की मृत्यु हुई और लगभग 60 लोग घायल हो गए। 

हादसा नंबर 9- शुक्रवार 15 सितंबर को हुई दुर्घटना से पूर्व आखिरी हादसा 4 जून 2017 को लंदन ब्रिज पर हुबा था। जहां एक वैन ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए। वैसे इस बीच लंदन में चाकू से हमला करने की भी अलग-अलग कई वारदातें सामने आई हैं।

शनि के सफर पर निकले 'कैसिनी' की कहानी, जो उसमें ही समा गया

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth