अक्‍सर लोगों को जब भी जल्‍दी या आराम दायक सफर करना होता है तो उनके जुबान से ट्रेन का नाम सबसे पहले निकलता है क्‍योंकि प्‍लेन और बस की अपेक्षा उन्‍हें इनमें ज्‍यादा सुख मिलता है। भारत में पहली रेल 16 अप्रैल 1853 को चली थी। मुंबई में बोरीबंदर से थाणे तक चली इस 14 बोगी की ट्रेन में करीब 400 लोगों ने करीब 35 किमी का सफर तय किया था। समय के साथ ट्रेनों में भी काफी बड़े बदलाव हुए हैं। आज दुनिया में तमाम ऐसी भी ट्रेनें हैं जिनमें रेस्त्रां बार टेलीफोन लाउंज लग्जरी सुइट्स इंटरनेट सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं। ऐसे में आइए जानें दुनिया की इन 5 लग्‍जरी ट्रेनों के बारे में...


महाराजा एक्सप्रेस: इन लग्जरी ट्रेनों में भारत की महाराजा एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। इस ट्रेन में आपके साथ पूरी यात्रा के दौरान एक अटेंडेंट होने के साथ ही दो रेस्त्रां, बार, टेलीफोन, लाउंज, लग्जरी सुइट्स, इंटरनेट संग कई सुविधाएं हैं। दिल्ली से शुरू होकर आगरा तक जाती है।द ब्लू ट्रेन: दक्षिण अफ्रीका की यह ट्रेन प्रिटोरिया से केपटाउन तक चलती है। इस ट्रेन में भी लग्जरी डबल रूम में बाथटब वाले बाथरूम बने हैं। इसके अलावा इसमें कस्टम डिजाइन बेडरूम भी बने हैं। इतना ही नहीं सैटेलाइट टीवी चैनल, वीडियो लगे हैं, और बाहर का नजारा देखने के लिए स्क्रीन आदि लगे हैं। ईस्ट एंड ओरिएंटल:
साउथ ईस्ट एशिया की यह ट्रेन सिंगापुर, मलेशिया, थाइलैंड को आपस में जोड़ती है। इस ट्रेन को प्राइवेट कंपनी बेलमॉन्ड लिमिटेड ऑपरेट करती है। इस ट्रेन में भी यात्रियों को राजसी सुविधाएं मिलती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को इसमें राजमहल जैसा फील होता है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra