किवान केंडलर। बचपन से ही किवान को मसकुलर डिस्‍ट्रॉफी की शिकायत है। ऐसे में मसल्‍स का बेतुके तौर पर बढ़ जाना और उनका कमजोर होना इस बीमारी के आम लक्षण हैं। परिणामस्‍वरूप कई सालों से कैंडलर व्‍हील चेयर पर ही जीवन गुजार रहे हैं। हालांकि शारीरिक अक्षमताओं ने केंडलर के आगे बहुत सारी सीमाएं बना रखी हैं। इसके बावजूद उन्‍होंने अपनी आत्‍मा को ख्‍वाहिशों से कभी दूर नहीं होने दिया। इसमें उनका साथ दिया उनके दोस्‍तों ने।

ऐसे हैं केंडलर के दोस्त
केंडलर के दोस्त इस समय उनकी मदद कर रहे हैं उनको यूरोप घुमाने में। वैसे ये उनका पहला अन्वेषण नहीं है। इससे पहले भी इनके चार दोस्त इनको ग्रीन्सबोरो की सैर करा चुके हैं। ऐसे में केंडलर के पास सुविधा की सारी चीजें हैं, जिसे बैकपैक में लेकर वो अपने दोस्तों के साथ यात्रा पूरी करते हैं। इस बैकपैक के कारण सफर के दौरान न तो उनको कोई दिक्कत होती है और न उनके दोस्तों को।   
बांटना चाहते हैं दोस्ती का अनुभव
केंडलर का वजन करीब 65 पाउंड है। अब सोचिए उनके दोस्त आगे इनको फ्रांस, इंग्लैंड और आयरलैंड की भी यात्रा कराने की उम्मींद कर रहे हैं। केंडलर दुनिया के सामने सच्चे दोस्तों संग अपने अनुभव को बांटना चाहते हैं। दुनिया के सामने सच्ची दोस्ती का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते हैं।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma