हर किसी कि कोई ना कोई आदत होती है। इनमें से कुछ अच्‍छी होती हैं तो कुछ बुरी। इंसान में कुछ आदतें ऐसी होती है जो उनको उनके लक्ष्‍य तक पहुंचने नहीं देती। आईए हम आपको बताते है ऐसी ही कुछ आदतें जो आपको सक्‍सेसफुल होने से रोक रहीं है और आपको इसकी जानकारी भी नहीं है।


1. कम नींदअगर आप काम करने के चक्कर में अपनी नींद को भी त्यागते है तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि, ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी क्षमता घटने लगती है और आप निठ्ठले हो जाते है।5. ईमेल चेक करनाहर पांच-पांच मिनट में अपने स्मार्टफोन पर मेल चेक करना एक लत हो जाती है और ये आदत आपका जरूरत से ज्यादा समय ले लेती है।8. पता नहीं होना की क्या जरूरत का काम हैअगर आपको पता ही नहीं है कि किस काम को कितना ध्यान देना चाहिए तो फिर आपका करीयर खतरे में है क्योंकि आप निकम्मा बनने की राह पर है।9. जरूरत से ज्यादा प्लानिंगअगर आप सारा दिमाग और समय प्लानिंग करने में लगाते है और उसको फॉलो नहीं करते है तो आप को सतर्क होने की जरूरत है।
Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Ruchi D Sharma