अक्‍सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि भारत में लोग छोटी छोटी बातों के लिए कानून तोड़ते हैं। पर क्‍या आप जानते हैं बातों में कितनी छोटी छोटी बातें हैं जिनको करने की इजाजत आपको कानून नहीं देता। आइये आज आपको ऐसी ही फनी लगने वाली बातों के बारे में बताते हैं जिन्‍हें देश में करना गैरकानूनी है।

एक मंच पर 10 कपल नहीं नाचेंगे
जीहां आप भले शादी ब्याह और मेले उत्सव में 100 जोड़ों को नचा दें या नाचता देखें पर एक ही मंच पर 10 या उससे ज्यादा जोड़िया एक साथ नहीं नाच सकती। अगर ऐसा हुआ तो Licensing and Controlling Places of Amusement, 1960 में कानून है कि ऐसे कार्यक्रम में जोड़ियों की संख्या कम करवा दी जाये या कार्यक्रम रद्द कर दिया जाए।  
सड़क पर दांत निकालना, निकलवाना या कान साफ करवाना
भले ही दांत आपके हैं पर कानून देश का है और वो कहता है कि सड़क पर दांत निकालने और निकलवाने की इजाजत नहीं है। ऐसा ही सड़क किनारे कान साफ करवाने के बारे में है, ऐसा करना भी गैर कानूनी है।

आदेश के बिना पतंग मत उड़ाना
भले ही कई त्यौहारों पर देश में पतंग उड़ाने की परंपरा है लेकिन 1934 के Indian Aircraft Act के अनुसार बिना इजाजत पतंग उड़ाना कानूनन जुर्म है। तो इस रक्षा बंधन और मकर संक्राति पर रहियेगा सावधान।
टिड्डे आयें हैं तो ढोल बजाओ
अरे ये कोई मजाक नहीं है पंजाब में यही कानून है कि अगर खेतों में टिड्डों का दल हमला कर दे तो आप ढोल बजा कर इसकी सूचना पूरे गांव को दें। ऐसा ना करने पर  पर आप ईस्ट पंजाब एग्रीकल्चर पेस्ट्स एक्ट 1949 के अनुसार दंड के पात्र होंगे और पचास रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।
आत्महत्या कर ली तो देना होगा जुर्माना

जी हां देश में IPC के सेक्शन 309 के अनुसार आत्महत्या करना अवैध है और अगर आपने आत्महत्या कर ली तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। असफल हुए तो मुकदमे को झेलना होगा।

दस रुपए से ज्यादा धन पड़ा देख सूचना देना अनिवार्य
यदि आप को कहीं पड़ा हुआ धन मिलता है तो उसके दस रुपए तक का होने पर तो आप उसे नजर अंदाज करें या खुद रख लें कोई बात नहीं लेकिन अगर वो उससे जरा भी ज्यादा है तो संबंधित विभाग को इसकी सूचना ना देने पर आप 1878 के Treasure Trove Act के तहत अपराधी हैं।  
फैक्ट्री में पीकदान जरूरी
जी हां भले ही पान मसाले का सब जगह विरोध किया जाता है पर पान दो हिंदुस्तान की शान है तो The Factories Act of 1948 के अनुसार फैक्ट्रियों में पीकदान रखना अनिवार्य है। ऐसा करने पर मालिक कानून के शिकंजे में आ सकता है, बल्कि फैक्ट्री को ही गैरकानूनी घोषित किया जा सकता है।
औरते नहीं करेंगी रात में काम
इसी प्रकार जिन फैक्ट्रियों में महिला कर्मचारी हैं वहा Factories Act of 1948 के तहत रात की पाली में महिलाओं से काम करवाना गैरकानूनी है।

वेश्यावृत्ति कानूनी दलाली गैर कानूनी
हमारे देश में वेश्यावृत्ति का लाइसेंस कानूनी रूप से मिल सकता है पर देश में दलाली करना गैर कानूनी है।

सेक्स पर भी कानून का शिकंजा
वैसे तो आप के बैडरूम की बातें जब तक बाहर ना जायें तो बेहतर पर अगर आप ने ओरल सेक्स पर जोर दिया और ये खबर बाहर आ गयी तो आप सजा के पात्र हो सकते हैं। क्योंकि देश में ये गैरकानूनी है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth