भारत के ऐसे कई मंदिर हैं जिनके पीछे की कहानियां इतनी रोचक है कि हर कोई इसको सुनकर हैरान रह जाएगा। आज हम आपको भारत के कुछ भव्‍य मंदिरों के बारे में बताते है जिसका निर्माण एक ही रात में हो गया था। आपको इन मंदिरों को देखकर इस बात पर विश्‍वास हो ना हो लेकिन ये सच है।



गोविंद देवजी मंदिर, वृंदावन
वृंदावन में स्थित इस गोविंद देव जी के मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसकी भव्यता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस मंदिर के निर्माण की कहानी काफी रोचक है। ये मंदिर देखने में जितना सुंदर है उतना ही विशाल भी है। बताया जाता है कि इस मंदिर को एक ही रात में भूतों ने या तो कुछ दिव्य शक्तियों ने बनाया था। कह सकते है कि जितनी निराली भगान कृष्ण की कहानियां हैं उतना ही निराला उनका ये मंदिर है।

देवघर मंदिर, झारखंड
जब आप इस मंदिर के दर्शन करोगे तो आपको इसकी भव्यता देखकर विश्वास नहीं होगा की इसका निर्माण एक रात में ही कर दिया गया था। इस मंदिर की चर्चित कहानी है कि ये मंदिर विश्वकर्मा द्वारा केवल एक रात में बनाया गया था। मंदिर परिसर में देवी पार्वती, बाबा बैजनाथ और विष्णु जी का मंदिर बना हुआ है। इसमें देवी पार्वती का जो मंदिर है वो बाबा बैजनाथ और विष्णु मंदिर से छोटा है। कथा कि मानें तो ऐसा इसलिए है क्योंकि विश्वकर्मा जब देवी पार्वती का मंदिर बना रहे थे तब सुबह होने लगी थी जिसकी वजह से इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma