- सैटरडे को नींबू-मिर्ची दुकानों लगाने की आड़ में करते थे रेकी

देहरादून,

डोईवाला पुलिस ने हाल में दो घरों में हुई चोरी में दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। लड़के पूर्व में भी चोरी के आरोप में हिरासत में लिए जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार दोनों लड़के दिन में नींबू-मिर्ची बेचने के नाम पर दुकानों के लॉक आदि की जानकारी हासिल कर लेते थे और रात को मौका पाकर वारदात को अंजाम देते थे। यह शातिर अलग-अलग स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।

सीसीटीवी फुटेज से मिला क्लू

डोईवाला थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने थर्सडे देर शाम मनीष कुमार पाल खता निवासी व विनोद गुप्ता, मिल बाजार के यहां चोरी हुई थी। जिसकी विवेचना के दौरान चोरी को दो नाबालिगों के अंजाम देना पाया गया। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार दो नाबालिगों को पकड़ा गया, जिनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया गया। नाबालिग चोर शातिराना अंदाज में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वे सैटरडे को दुकानों में नींबू मिर्ची (टोटका) लगाने का काम करते थे। इसी की आड़ में वे दुकानों की रेकी कर लेते थे। दुकान में सीसीटीवी की जानकारी, दुकानों की लॉ¨कग की जानकारी जुटाकर रात को मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive