यह सुनकर आपको भले ही आश्‍चर्य हो लेकिन यह सच है कि यूपी के शहर बरेली में चोर पुरानी जिला जेल के विशालकाय गेट को उखाड़कर ले गए हैं। इसके पहले डिस्ट्रिक्ट जेल अधीक्षक के खाली पड़े आवास के 18 गेट भी पिछले महीने ही चुराए जा चुके हैं।

चोर उखाड़कर ले गए पुरानी जेल का भारी भरकम गेट
यूपी के शहर बरेली में नई जिला जेल बनने के बाद लावारिस पड़ी पुरानी डिस्ट्रिक्ट जेल में अब चोरों की चांदी कट रही है। संडे रात चोर जेल के वाच टॉवर के पास गेट उखाड़ ले गए। वहीं जिम्मेदारों को मामले की भनक तक नहीं है। मालूम हो कि पिछले डिस्ट्रिक्ट जेल अधीक्षक के खाली पड़े आवास का भी गेट चोर उखाड़ ले गए थे।

जिम्मेदार बने अंजान
डिस्ट्रिक्ट जेल ट्रांसफर के बाद पूरा पुराना जिला जेल परिसर लावारिस पड़ा है। सुरक्षा के लिए भले ही पुलिस की तैनात हो, लेकिन किसी का कोई अता पता नहीं रहता था। इसका नतीजा है कि पिछले महीने डिस्ट्रिक्ट जेल अधीक्षक के आवास को चोरों ने निशाना बनाया था। आवास में लगे 18 दरवाजे के अलावा से लेकर खिड़की तक उखाड़ ले गए थे। चोरी की जानकारी जिम्मेदारों तक को नहीं हुई थी। वहीं पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर मंडे को चोरों ने पुरानी जेल की वॉच टावर का लोहे का आठ फिट का गेट चोर उखाड़ लिया। कुछ लोग जिला जेल के बगल से जेल कॉलोनी वाले रास्ते से निकले तो इसकी जानकारी हुई।

50 घंटे लंबे Kiss ने इस महिला को जिता दी कार

नहीं दिखाई देते सुरक्षा गार्ड
वॉच टावर का गेट गायब होने से अब बड़ी आसानी से काई भी जिला जेल के अंदर दाखिल हुआ जा सकता है। जिम्मेदार पुरानी जेल में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का दावा करे लेकिन वहां कोई गार्ड नहीं दिखता है।

PF के बदल गए नियम : अब होम लोन की EMI भी भर सकेंगे, जानें इससे जुड़ी और बातें

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra