जिम्बाब्वे के क्रिकेटर इयान पीटर बूचार्ड फॉर्मर ऑलराउंडर माने जाते हैं लेक‍िन इन द‍िनों उनको लेकर सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है। जि‍समें यह कहा जा रहा है क‍ि यह क्रिकेटर सही गेंदबाजी नहीं जानते हैं। हालांक‍ि इस वायरल वीड‍ियो में यह नहीं साफ हो पा रहा है क‍ि यह कब का और क‍िस मैच का वीड‍ियो है लेक‍िन हां इसमें जो सीन द‍िख रहा है वो देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुक पाएगी। वहीं दर्शक इस वीड‍ि‍यो को न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हुए वनडे का बता रहे हैं।

दोबारा गिर जाते हैं
जी हां इन दिनों यूट्यूब पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर इयान पीटर बूचार्ड से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो किस मैच का है यह तो स्पष्ट नहीं लेकिन हां दर्शक इसे न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे का वनडे मैच बता रहे हैं। इस वीडियो में ऑलराउंडर इयान पीटर बूचार्ड की मजेदार गेंदबाजी दिखाई गई है। वीडियो में दिखाए जा रहे सीन के मुताबिक पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैदान पर खेल रहे हैं। जिसमें उन्हें जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर इयान पीटर बूचार्ड गेंदबाजी करा रहे हैं। इस दौरान जैसे ही तेज गेंदबाज बूचार्ड दौड़कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को गेंद डालने के लिए जब क्रीज की ओर बढ़ते हैं वैसे ही जमीन पर फिसल जाते हैं। खैर यह कोई बड़ी बात नहीं थी। जिससे वह उठकर फिर खड़े हुए लेकिन उसी ओवर की दूसरी गेंद में भी उनके गिरने की प्रक्रिया दोहरा जाती है, लेकिन उनकी अगली सही गेंद सही दिशा में पहुंच जाती है।

 


बूचार्ड भी हंसने लगते
इस दौरान दर्शकों के साथ खुद बूचार्ड भी हंसने लगते हैं। वहीं मैच में किसकी हार जीत होती है यह भी नहीं पता है लेकिन हां इयान पीटर बूचार्ड के गिरने पर लोग कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन्हें नहीं पता है कि गेंदबाजी कैसे की जाती है। तभी ऐसी गलती कर रहे थे। हालांकि इयान पीटर बूचार्ड के फैंस का कहना है कि गिरने से यह कैसे कहा जा सकता है कि उन्हें गेंदबाजी नहीं आती है। बतादें कि इयान पीटर बूचार्ड ने जिम्बाब्वे के लिए जहां एक टेस्ट मैच खेला और उसमें 23 रन बनाए हैं। वहीं 20वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 702 रन बनाते हुए 12 विकेट भी हासिल किए। इसीलिए लोग इन्हें जिम्बाब्वे के फॉर्मर ऑलराउंडर के रूप में मानते हैं।

मिताली राज ने माना, महिलाओं के आए 'अच्छे दिन’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra