आप फ्रांस घूमने जाएं और वहां पर रात गुजारने के लिए कोई होटल रेंट पर लें। रात को आप को पता चलते कि आप जिस रूम में सो रहे हैं वो कमरा फ्रांस और स्विटजरलैंड की सीमा के बीच मे है। जनाब आप के तो तोते उड़ जाएंगे। रात की नींद गायब हो जाएगी। कुछ समझ में नहीं आएगा क्‍या करना है और क्‍या नहीं। आज हम आप को ऐसे ही होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ्रेंच और स्विस बार्डर पर बना हुआ है। इस होटल में आप को एक साथ दो देशों का कल्‍चर देखने को मिलेगा।


दो देशों की सीमाओं पर बना है ये होटललॉक्योर गांव में बने अरबेज नाम के इस होटल से फ्रांस और स्विस बॉर्डर बीचो बीच से गुजराता है। होटल के कुछ कमरों को भी फ्रांस और स्विटजरलैंड का बॉर्डर टच करता है। इतना ही नहीं बॉर्डर की लाइन कुछ कमरों के बेड से भी होकर गुजरती है। आप सोयें तो आप का सिर फ्रांस में हो और पैर स्विस बॉर्डर को क्रॉस कर रहे हों। इस होटल में एक हॉनीमून स्वीट भी है जिसका बेड दो देशों की सीमाओं के बीचो बीच पड़ा हुआ है। यहां हॉनीमून सेलीब्रेट करने वाले कपल दो देशों के बॉर्डर पर वाइन के साथ हॉनीमून सेलीब्रेट करते हैं। 1860 में तैयार किया गया था होटल का भवन
इस भवन को 1860 में तैयार किया गया था। इस भवन के बनने के कुछ ही सालों बाद फ्रांस और स्विटजरलैंड के बीच 1862 में एक समझौता हुआ। जिसके बाद यह होटल दोनों देशों की सीमाओं के बीच आ गया। नए समझौते के अनुसार ला क्योर गांव का कुछ हिस्सा स्विस सरकार के क्षेत्र में आता है और कुछ हिस्सा फ्रेंच सरकार की निगेबानी मे आता है। यह गांव डेप्स वैली के पास स्थित है। समझौता होने के पहले ही लॉ क्योर गांव के निवासी पोंथस ने एक भवन का निर्माण कराया। समझौते के बाद उस भवन के बीचो बीच से बॉर्डर की लाइन गुजरी। पोंथस ने क्रॉस बॉर्डर ट्रेड के जरिए व्यापर कर प्रॉफिट कमाने की सोची। जिसके बाद फ्रांस की ओर एक बार और स्विटजरलैंड की ओर ग्रॉसरी स्टोर बनाया गया।

Posted By: Prabha Punj Mishra