आप कई सालों से अमूल के विज्ञापन देखते आ रहे हैं। ये काफी दिलचस्‍प होते है क्‍योंकि इसमें दुनिया में चल रहें ज्‍वलंत मुद्दे को आधार बनाया जाता है। इन अमूल एड को आपने जरूर देखा होगा और इसमें छपने वाली अटरली-बटरली अमूल गर्ल को भी। आज हम आपको बताते इस अमूल गर्ल को बनाने वाले लोग कौन है जो हर मुद्दो को अपने विज्ञापन के द्वारा जनता के सामने रखते हैं।


1966 में हुई अमूल के विज्ञापन की शुरूआत1966 में अमूल के विज्ञापन की शुरूआत हुई थी और इसकी कमान एडवरटाइजिंग सेल्स एंड प्रमोशन के मैनेजिंग डायरेक्टर सिल्वेस्टर डाकुन्हा को दी गई थी। इन विज्ञापनों की शुरूआत थोड़ी बोरिंग थी लेकिन धीरे-धीरे इसने रोचक रफतार पकड़ी क्योंकि डाकुन्हा ने ठान लिया था कि वो अमूल के विज्ञापनों की बोरिंग इमेज बदल कर रख देंगे और उन्होंने वैसा ही किया।कॉम्पटीशन के चलते बनी अमूल गर्ल
जब अमूल बटर की शुरूआत हुई थी तब पॉल्सन नाम की कंपनी भी टक्कर में थी क्योंकि वो भी बटर का उत्पाद करती थी और अच्छा खासा बिजनेस कर रही थी। पॉल्सन अपने विज्ञापन में एक बटर गर्ल का इस्तेमाल करता था। इसी गर्ल को टक्कर देने के लिए डाकुन्हा ने अपने एजेंसी के आर्ट डायरेक्टर यूस्टेस पॉल फर्नांडिज के साथ बैठकर एक ऐसी गर्ल की कल्पना करी जो तुरन्त लोगों के दिन और दिमाग में समा जाए। इसी परीकल्पना से जन्म हुआ अटरली बटरली अमूल गर्ल का, जो बेहद मनमोहक है और इसको बनाने वाले है यूस्टेस पॉल फर्नांडिज।

Posted By: Ruchi D Sharma