सोशल मीडिया पर आएदिन न जाने कितने पोस्‍ट और फोटोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ चर्चा का विषय बन जाते। अब इसी पोस्‍ट को देखिए..मुंबई का एक शख्‍स फेसबुक पर अपना 'पारदर्शी फोन' बेच रहा है। क्‍या आप खरीदोगे...


फोन ढूंढते रह जाओगेमुंबई में रहने वाला एक शख्स अपना मोबाइल फोन बेचना चाह रहा था। बाहर कहीं उसको कोई कस्टमर नहीं दिखा तो उसने फेसबुक का सहारा लिया। इस व्यक्ित का नाम रोहित जायसवाल है। रोहित ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जिसमें उसने अपना मोबाइल फोन बेचने की बात कही। पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको कहीं भी मोबाइल फोन की तस्वीर तो नहीं दिखेगी, हां एक बेडशीट जरूर नजर आती है।फोन की कीमत एक हजार रुपये


दरअसल यह लड़का काफी अजीबोगरीब ढ़ग से अपना फोन बेच रहा है। रोहित की पोस्ट में एक बेडशीट की तस्वीर है जिसमें उसने हवा में ही फोन की लंबाई और चौड़ाई दिखाकर फोन का एड दिया है। यानी कि फोन का कुछ अता-पता नहीं और भाईसाहब फोन बेचने निकले हैं। इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि फोन की कीमत सिर्फ एक हजार रुपये रखी है। यह भी पढ़ें : यहां पर बिल्लियां करती हैं सरकारी नौकरीसोशल मीडिया पर उड़ा मजाकरोहित की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर उसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे सदी का सबसे बुद्धिमान व्यक्ित माना है तो कुछ इसे अवार्ड देने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 7 साल के बच्चे की इस हेयरस्टाइल से पिता को छोड़नी पड़ी नौकरीयह भी पढ़ें : जानिये क्यों इस शख्स ने खरीदा डायनासोर का कंकालWeird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari