कानपुर में बुधवार सुबह कानपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच बेपटरी होने से हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के पीछे के कारणाें का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


कानपुर (आईएएनएस)। कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। यहां के प्लेटफॉर्म संख्या 3 से रवाना हो रही कानपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया।कोचों के बेपटरी होने से कई पिलर और प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे अफसर घटनास्थल पर पहुंचेहालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह घटना सुबह करीब 6.50 बजे हुई है। ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही कई रेलवे अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ घबराए यात्रियों को समझाने की कोशिश की। तीन जोड़ी गाडि़यों में सफर होगा आसानबेपटरी तीन कोचों में दो महिलाओं के
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोचों के बेपटरी होने से अवरुद्ध हुए मार्ग को साफ कराने का काम तुरंत शुरू कराया। रेल ट्रैफिक के उप प्रमुख प्रबंधक हिमांशु शेखर ने बताया पटरी से उतरे तीन कोचों में दो कोच महिलाओं के लिए थे। घटना के पीछे का कारणों का पता लगाने के लिए जांच समिति गठित की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra