बीमारी ने गांवों में दी दस्तक, ग्रामीणों में हड़कंप

ALLAHABAD: डेंगू शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी लोगों को अपना शिकार बना रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भेजे गए छह में से तीन सैंपल पॉजिटिव आने के बाद जिले में मरीजों की कुल संख्या 15 हो गई है।

नहीं थमा बुखार तो जांच को भेजा सैंपल

सैदाबाद निवासी पदमनाथ (30) को बुखार आने पर नाजरेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुखार नहीं थमा तो डॉक्टरों ने उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए एसआरएन स्थित लैब में भेजा जहां शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी प्रकार सोरांव के मलाक चतुरी निवासी राजेश पटेल (25) को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। राजेश नाजरेथ में भर्ती हैं और उसकी हालत सामान्य बताई जाती है। इसी प्रकार रनिया निवासी रामचंद्र गौतम (43) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रामचंद्र का इलाज नाजरेथ अस्पताल में चल रहा है। कुल छह नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से तीन की जांच पॉजिटिव आई। इस तरह डेंगू की पीडि़तों की संख्या अब 15 पहुंच गई। सीएमओ डॉ। पदमाकर सिंह ने बताया कि यह पहला मौका है जब ऐसे व्यक्ति को डेंगू ने जकड़ा है जो बाहर नहीं गया। ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Posted By: Inextlive