Happy Birthday Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की कमाल एक्टिंग और डांस मूव्स ने फैन को दीवाना बना रखा है। पहली ही फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू करने के बाद ही टाइगर श्रॉफ हिट हो गए। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि टाइगर कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे तो?

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Tiger Shroff Birthday: वैसे तो देखा गया है कि ज्यादातर बॉलीवुड स्टार किड्स अपनी फैमिली के नक्शेकदम पर चलकर फिल्म इंडस्ट्री में राज किया है। इन्हीं में से एक नाम हैं टाइगर श्रॉफ। उनकी कमाल की एक्टिंग और डांस मूव्स ने फैन को दीवाना बना रखा है। पहली ही फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू करने के बाद ही टाइगर श्रॉफ हिट हो गए। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि, टाइगर कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे तो? जी हां आपने बिलकुल सही सुना। टाइगर हमेशा से ही फुटबॉलर बनना चाहते थें।

फुटबॉलर बनना चाहते थे टाइगर
बता दें कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि, 2001 में उनकी मम्मी के प्रोडक्शन में एक फिल्म बनी थी 'बूम'। लेकिन रिलीज के पहले ही फिल्म लीक हो गई और बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। जिस वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ और उनकी फाइनेंशियल कंडीशन खराब हो गई, टाइगर उस वक्त सिर्फ 11 साल के थे। उन्होंने अपने घर का सारा सामान, फर्नीचर सब एक-एक करके बिकता हुआ देखा है। इसके बाद टाइगर ने ठान लिया की वो अपनी फैमिली की हेल्प करेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

टाइगर का वर्कफ्रंट
उन्होंने साजिद नाडियाडवाला द्वारा दिए गए फिल्म ऑफर को ठुकरा दिया था, क्योंकि उस टाइम समय टाइगर को एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं था, बल्कि वो फुटबॉलर बनना चाहते हैं। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें ये एहसास हुआ कि फुटबॉल में ज्यादा स्कोप नहीं हैं, उन्हें फिल्मों में जाना चाहिए। वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई देने वाले हैं।

Posted By: Anjali Yadav