आज सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन है। इस मौके पर इनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' कमाई के मामलों में बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना रही है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन ही 173.07 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है जबकि ओवरसीज़ कलेक्शन पर बात करें तो अब तक फ़िल्म 200 करोड़ भी पार कर चुकी है।


पांचवे दिन संतुलित कमाईवीकेंड और क्रिसमस की छुट्टी खत्म होने के बाद फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है। रिलीज के पांचवे दिन यानि मंगलवार को फिल्म ने 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर सलमान की पिछली फ़िल्म ट्यूबलाइट की ओपनिंग कलेक्शन से इसकी तुलना करें तो फिर भी कमाई उससे कुछ हजार अधिक है। गौरतलब है कि ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21.15 करोड़ रुपये कमाये थे। ओवरसीज़ और भारत की कमाई में फिल्म आगे  खैर, ओवरसीज़ और भारत में कुल कमाई के मामले में यह फिल्म बहुत आगे है। बता दें कि यूएई, यूके और यूएसए समेत अन्य देशों में फ़िल्म अब तक क़रीब 55 करोड़ रुपये कमा चुकी है, वहीं सभी कमाई को एकसाथ मिलायें तो इस फिल्म ने अभी तक कुल 228 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।सोमवार तक फिल्म की कमाई
मालूम हो कि फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज होते ही 34.10 करोड़ रुपये से खाता खोला था। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़ और मंगलवार को 21.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ध्यान रहे कि यह फिल्म साल 2012 में आई सलमान कैटरिना स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' की सिक्वल है।

Posted By: Mukul Kumar