जेल में खेल वाली बात सुनकर हो सकता आप भी हैरान हो जाएंगे लेक‍िन ऐसा होता है। हाल ही में दिल्ली के तिहाड़ जेल के कैदियों को अब एक स्‍पेशल खेल ख‍िलवाया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है क‍ि जो कैदी इस खेल को खेलेंगे उसमें उनके पर‍िजनों को भी जेल में जाना होगा। यहां पढ़ें यह पूरा मामला...

कैदियों को फुटबॉल खिलाया जाएगा
दिल्ली की तिहाड़ जेल दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी जेल है। यह तिहाड़ जेल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हो भी क्यों न यहां पर कैदियों को सुधारने व उनके मनोरंजन के लिए एक खास पहल की है। यहां पर कैदियों को फुटबॉल का मैच खिलाया जाएगा। मैच जेल नंबर-1 में 28 जनवरी को आयोजित होगा। इसके लिए दिल्ली सॉकर असोसिएशन ने लगभग पूरी तैयारी भी कर ली है। खास बात तो यह है कि इस मैच में कैदियों के परिजन भी उनके साथ खेलेंगे। इसकी पहल भी हो हो चुकी है।

कैदी परिजनों से मिलने को एक्साइटेड
इसके लिए जिन कैदियों ने इस खेल में दिलचस्पी दिखाई है तो उनके परिजनों से बात भी की जा रही है। जेल अधिकारियों का कहना है कि इसमें कैदी के पिता, भाई और चाचा यानी की कोई भी करीबी इंसान घर से खेलने आ सकता है। इतना ही नहीं कैदियों को फुटबॉल मैच की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस मैच में कैदी वर्सेस परिजनों की टीम नहीं होंगी बल्कि दोनों ही टीमों में कैदी और परिजन होंगे। वहीं फुटबॉल मैच के जानकार कैदी या फिर शौकीन कैदी इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

अब नीतीश कुमार को मिली जेड प्लस, जानें Z, Y और X सिक्योरिटी से ये है कितनी अलग

 

Posted By: Shweta Mishra