अक्‍सर लड़के सोचते रह जाते हैं पर जवाब नहीं मिलता कि जब गर्लफ्रेंड गुस्‍से में हो और झगड़ा कर रही हो तो ऐसा क्‍या करें कि वो बस छट से मान जाये। ऐसे कई तरीके हो सकते हैं जैसे एक छोटा सा गिफ्ट या आपकी मासूम सॉरी बस वो मौके और उसके मिजाज के हिसाब से होना चाहिए। तो आइये हम बतायें कुछ ऐसे ही तरीके जो रूठी गर्ल फ्रेंड को झगड़ा करने रोक आपकी बाहों में आने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

प्यार का तोहफा
देखिये बेबी को बेस पसंद है नहीं ये नहीं पता पर हां उसे तोहफा जरूर पसंद होता है, तो याद करें कि उसके गुस्से की वजह ये तो नहीं कि आपने लंबे टाइम से उसे कोई गिफ्ट नहीं दिया। फौरन दीजिए और देखिए झगड़ा इंस्टेंट खत्म।
गुस्से से है प्यार बड़ा
जी हां अगर आपकी गर्लफ्रेंड गुस्से में है तो पलट उस पर गुस्सा दिखाने के या झगड़ा करने पर बस शांत हो जायें आपका इस तरह खामोश होना आपकी गर्लफ्रेंड के गुस्से को ना सिर्फ ठंडा कर देगा बल्कि उसे अहसास दिलायेगा कि वो आप के साथ गलत तरीके से बिहेव कर रही थी।

तुमसे बढ़ कर ना देखा कोई और
जी हां जब वो बहुत गुस्से में हों तो आप उनकी तारीफें करने लगें और कहें कि उनसे बढ़ कर ना आपको कोई प्यारा है ना ही कोई हसीना आपको उन से बेहतर नजर आती है। ये झूठी मुठी ही सही पर तारीफें उन्हें मुस्कराने को मजबूर कर देंगी।
सॉरी सॉरी सॉरी
जी बस एक छोटी सी सॉरी और उनके गुस्से का तूफान उड़नछू हो जायेगा। सॉरी बोलने से आप छोटे नहीं होगे पर उनकी नजर में बहुत बड़ हो जायेंगे। सॉरी आप तब भी बोल सकते हैं जब आपकी गलती ना हो या आपको समझ में ना आ रहा हो कि आपने किया क्या है।

चल घूम के आयें हम
बस आपको थोड़ा सा टाइम और पैसा स्पेंड करना है और प्राब्लम साल्व। उनकी फेवरेट मॉल से कुछ छोटी मोटी शॉपिंग करा दें। अच्छा सा डिनर या फिर बस हाथों में हाथ डाल कर घूमने का समय निकाल लें यकीन जानिए अभी का छोड़िए अगले दो चार महीने तक का झगड़े का मामला खत्म हो जायेगा।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth