Looks change करने के लिए hair colouring एक अच्छा option है. क्या है latest hair colour trend और क्या suit करेगा आप पर let’s have a glance at that...


फैशन की बात करें तो हेयर कलरिंग काफी प्रॉमिनेंट और पॉपुलर ट्रेंड है. हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब की मानें तो कलरिंग कोई भी करवा सकता है पर इसके लिए अपनी एज, प्रोफेशन और लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में जानना जरूरी है.   इन दिनों ब्राइट कलर्स ट्रेंड में हैं. इनमें मेनली ग्रीन, रेड, ब्लू और पर्पल के डिफरेंट शेड्स हैं. इन वाइब्रेंट कलर्स को पूरी तरह से तो यूज नहीं किया जा सकता पर स्ट्रीक्स और हाईलाइटर्स के फॉर्म में ये बहुत अच्छे लगते हैं.
Which colour suits you...

हेयर कलर कराते टाइम लेटेस्ट ट्रेंड को ब्लाइंडली फॉलो करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. आपको ये ध्यान देना चाहिए कि वो कलर आपके वर्कप्लेस, आपकी पर्सनालिटी पर सूट कर रहा है या नहीं. कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स अपने लुक्स के साथ सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट करते हैं. वे चाहें तो पिंक, रेड, पर्पल, ब्लू और ग्रीन के शेड्स ट्राई कर सकते हैं. यहां पर ये याद रखें कि ऐसे कलर्स को सिर्फ हल्के हाईलाइटर्स के तौर पर ही यूज करें. अगर आप सिंपल हाउसवाइफ हैं और बहुत ज्यादा ब्राइट शेड्स नहीं यूज करना चाहती हैं तो ब्राउन के डिफरेंट शेड्स और बरगंडी जैसे कलर्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. ऑफिस जाने वाले मेल्स-फीमेल्स बहुत वाइब्रेंट कलर्स से बचना चाहिए. उन पर भी खाकी और ब्राउन के शेड्स ज्यादा सूट करेंगे.

What Jawed Habib says...

हेयर का कलर चेंज करते टाइम किस बात का ध्यान रखना चाहिए?ट्रेंड में चल रहे किसी भी कलर को ट्राई करने से पहले ये सोच लें कि वो आपके स्किन टोन के साथ मैच कर रहा है या नहीं. कलर ऑकवर्ड नहीं लगना चाहिए. इंडियन स्किन के लिए क्या सही है?इंडियन स्किन को देखते हुए खाकी कलर के डिफरेंट शेड्स चाहे वो लाइट हो, मीडियम हो या डार्क, ट्राई किए जा सकते हैं. अगर आप हेयरकलरिंग पहली बार करवा रहे हैं तो बेहतर रहेगा कि आप पहले कोई सिंपल सा एक कलर यूज करें, उसके बाद उसके डिफरेंट शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें.वाइब्रेंट कलर्स के बारे में आपका क्या व्यू है?देखिए ज्यादा वाइब्रेंट कलर्स अभी उतने कॉमन नहीं हैं. उनकी पहुंच अभी मूवीज और फैशन शोज तक ही है. बट दे आर नॉट फिट फॉर द कॉमन मैन.कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स चाहे तो इन कलर्स को ट्राई कर सकते हैं. Posted By: Surabhi Yadav