खबर है कि दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने शुक्रवार को राजधानी में तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर दिल्‍ली सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. यह नोटिस राजधानी में तंबाकू बनाने वाली कंपनियों की याचिका पर जारी किया गया है. इसके तहत न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने दिल्ली सरकार को इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 20 मई तक तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को भी इससे संबंधित नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उनसे भी याचिका पर जवाब मांगा है.

कुछ ऐसी है जानकारी
इस पूरे मामले में अभी तक न्यायालय का आदेश यह यहा है कि दिल्ली सरकार तंबाकू बेचने व बनाने वालों के खिलाफ फिलहाल किसी भी तरह की कोई भी आक्रामक कार्रवाई नहीं करेगी. इसको लेकर सरकार को 20 मई के लिए नोटिस जारी किया जाता है. बताते चलें कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार की ओर से गुटखा, खैनी व जर्दा समेत सभी चबाए जाने वाले तंबाकू उत्पादों पर रोक लगा दी गई है.
मार्च में लगाया था प्रतिबंध
सरकार ने मार्च के महीने में तंबाकू बनाने, उसके भंडारण, वितरित करने व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार की ओर से यह आदेश तंबाकू से बने उन उत्पादों व चीजों पर भी लागू किया गया था, जिनमें अलग-अलग स्वाद, सुगंध व अन्य तरह-तरह के उत्पादों को मिलाया गया हो. इसके विपरीत न्यायालय की ओर से अभी कार्रवाई न करने का फैसला तंबाकू निर्माता एस के तंबाकू की ओर से दायर की गई याचिका पर आया है. यह भी बता दें कि यह याचिका कंपनी के वकील केवल सिंह अहूजा व प्रार्थना संपत की ओर से दायर की गई थी.
याचिका को लेकर कुछ ऐसी है जानकारी
इस याचिका को लेकर जानकारी है कि इसमें कोर्ट की ओर से अधिसूचना खारिज करने का आग्रह किया गया था. कंपनी की ओर से इसके वकीलों ने जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू उत्पादों की बिक्री को नियमति करने या उनपर प्रतिबंधित लगाने का न तो केंद्र सरकार के पास और न ही राज्य सरकार के पास कोई अधिकार है. कंपनी की ओर से सरकार द्वारा 25 मार्च को जारी की गई अधिसूचना के खिलाफ चुनौती दी गई थी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma