भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम का आज उनके पैतृक गांव रामेश्वरम में अंतिम संस्‍कार हो गया। जिसमें उन्‍हें पूरा राजकीय सम्मान देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आखिरी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राहुल गांधी समेत देश के और भी कई बड़े नेता वहां मौजूद रहें। रामेश्वरम में सुपुर्द-ए-खाक के बाद डॉक्‍टर कलाम की समाधि बनाई जाएगी।


डॉक्टर कलाम की समाधि


देश के 11वें पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर आज कुछ ही देर में उनके पैत्रृक गांव रामेश्वरम  सुपुर्द-ए-खाक हो गया। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का आज यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पर मौजूद रहे। एक बार फिर उन्होंने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान वहां पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राधाकृष्णन पहले से मौजूद रहे। इसके अलावा तमिलनाडू से भी कई बड़ी राजनैतिक हस्ितयां शामिल हुई। हालांकि इस दौरान तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता यहां मौजूद नहीं रहीं। मुख्यमंत्री जयललिता काफी अस्वस्थ्य हैं। डॉक्टर कलाम के गांव में लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। हर कोई डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के अंतिम संस्कार में शरीक होने को आतुर दिखा। वहीं डॉक्टर कलाम के कलाम के बड़े भाई के पोते एपीजेएमके शेख सलीम का कहना है कि सुपुर्द-ए-खाक के बाद डेढ़ एकड़ के प्लॉट में डॉ कलाम की समाधि बनाई जाएगी।यहां भी क्िलक करें: आज PM मोदी की मौजूदगी में 11 बजे होगा डॉ. कलाम का अंतिम संस्कार, देखें पैतृक गांव रामेश्वरम से ये तस्वीरें...लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा

पैत्रृक गांव रामेश्वरम में कल जैसे ही डॉक्टर एपीजे अब्ुदल कलाम का शव पहुंचा लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा था। भारी उमस और गर्मी के बीच भी लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं। लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए घंटों से कतार में बैठ कर इंतजार रहे थे। बताते चलें देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम को सोमवार को शीलॉन्ग्ा में दिल का दौरान पड़ गया था। इस दौरान वहीं के बेथानी अस्पताल में उनका निधन हो गया था। जिसके बाद दूसरे दिन उनका शव देश की राजधानी दिल्ली लाया गया था। यहां पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कल उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव रामेश्वरम ले जाया गया था।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra