बाबरी ढांचा विध्वंस की 23वीं बरसी पर आज पूरे अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां पर विश्‍व हिंदू परिषद ने आज ‘हिंदू स्वाभिमान दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस खास दिन पर प्रशासन ने अयोध्‍या में धारा 144 लगा रखी है।

हिंदू स्वाभिमान दिवस
जानकारी के मुताबिक आज बाबरी मस्िजद की 23वीं बरसी आयोध्या में मनाई जा रही है। जिसको लेकर आज पूरा अयोध्या छावनी में तब्दील है। यहां पर चप्पे चप्पे पर आज पुलिस बल तैनात है। आज इस विशेष दिन के लिए जिला प्रशासन ने दो पहले ही बैठक करके यहां आज धारा 144 लागू कर दी। फैजाबाद और अयोध्या में बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिससे की शांति व्यवस्था पूरी तरह से बरकरार रहे। कहा जा रहा है कि प्रशासने अयोध्या में इतनी मुस्तैदी इसलिए और ज्यादा दिखाई है क्योंकि यहां पर विश्व हिंदू परिषद ने आज  ‘हिंदू स्वाभिमान दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें भारी सख्यां में हिंदू धर्म के लोगों को शामिल होना है। हिंदू संगठन ने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों से आमंत्रण भेजा गया है।

मुस्लिम समुदाय के बड़े नेता
वहीं आज वहां आयोध्या में मुस्लिम समुदाय भी इस दिन को विशेष दिन के रूप में मनाता है। यहां पर आज के दिन इस समुदाय के बड़े नेता व मस्जिद समर्थक एकत्र होते हैं। गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद (बाबर की मस्जिद) रामकोट पहाड़ी यानि की राम का किला पर स्िथत थी। यह मस्जिद आज ही के दिन  6 दिसंबर 1992 ढह गई। इस दौरान देश के दिल्ली मुंबई जैसे बड़े श्ाहरों में बड़े दंगे भी हुए थ्ो। जिनमें कई हजार लोगों की मौत हुई थी। तब से लेकर आज तक हिंदू और मुस्लिम संगठनों में अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर कानूनी विवाद बना है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra