Top 10 Hollywood movies 2019: भले हमें बॉलीवुड से बहुत प्यार हो लेकिन बात जब साल की जबरदस्त मूवीज की हो रही हो तो हॉलीवुड को इग्नोर नहीं किया जा सकता। इस साल वहां कई ऐसी मूवीज रिलीज हुईं जिन्होंने इंडिया में भी काफी वाहवाही बटोरी 'एवेंजर्स एंडगेम' उनमें से एक थी। हालांकि इसके अलावा भी कई मूवीज थीं जिन्होंने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी...


कानपुर (फीचर डेस्क)। हाॅलीवुड की बहुत सी फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया। जानते हैं ऐसी ही कुछ हाॅलीवुड मूवीज के बारे में...द फेयरवेलयह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो रेडियो स्टोरी 'व्हाट यू डोन्ट नो' पर बेस्ड है। इसमें एक ऐसी फैमिली की कहानी दिखाई गई, जो अपनी दादी को फॉलो करती है। अब जब दादी के पास कुछ ही वक्त बचा है, तो फैमिली उन्हें अलविदा कहने से पहले एक बार फिर इकठ्ठा होती है।द आइरिशमैनहॉलीवुड के फेमस डायरेक्ट मार्टिन स्कॉर्सेस ने अल पचीनो, रॉबर्ट डी नीरो और जोई पेसी को लेकर यह साढ़े तीन घंटे की फिल्म बनाई है। यह एक क्राइम ड्रामा है। इसमें 1950 के दौर की कहानी दिखाई है, जो फ्रैंक शीरन नाम के एक ट्रक ड्राइव के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है।
जोजो रैबिट'जोजो' एक जर्मन लड़का है जिसे पता चलता है कि उनकी मां ने एक यहूदी लड़की को अपने घर में छिपाया है। यह एक सटायरिकल ब्लैक कॉमेडी है, जो साल 2008 में आई बुक 'केजिंग स्काईस' पर बेस्ड है। इसमें एडॉल्फ हिटलर पर बेस्ड किरदार के सहारे कॉमेडी की गई है।


जोकरयह इस साल की उन फिल्मों में से एक है जिसकी पूरी दुनिया में खूब चर्चा रही। टॉड फिलिप्स की यह फिल्म हीथ लेजर के 'जोकर' किरदार से इंस्पायर्ड है। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जो दिन में जोकर बनकर सबको हंसाता है पर रात में वह एक मास्टरमाइंड क्रिमिनल बन जाता है।नाइव्स आउटयह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। इसको लिखने, प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने का काम रायन जॉनसन ने किया है। यह मूवी 85 साल के एक जाने-माने नॉवलिस्ट की अचानक हुई मौत पर बेस्ड है, जिसके पीछे के राज का खुलासा करने के लिए एक जासूस को बुलाया जाता है।लिटिल वुमेनयह एक परियड फिल्म है, जो इसी नाम के एक नॉवेल पर बेस्ड है। यह फिल्म अमेरिकन सिविल वॉर पर बनी है। यह चार बहनों की कहानी है जो बेहद मुश्किल वक्त में हर मौके पर एक-दूसरे का साथ देती नजर आती हैं और हर मुसीबत का बहादुरी से सामना करती हैं।मैरिज स्टोरी

यह एक कॉमिक ड्रामा फिल्म है। इसमें एक कपल के तलाक की कहानी दिखाई गई है, जिसमें हसबैंड स्टेज डायरेक्टर और उसकी वाइफ एक एक्टर है। उन दोनों के बीच आई दरार का असर उनकी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ उनकी क्रिएटिव जिंदगी पर भी पड़ता है।वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुडयह फिल्म भी इस साल काफी चर्चा में रही। इसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो, मार्गट रॉबी और ब्रैड पिट जैसे जबरदस्त एक्टर्स ने अहम रोल्स प्ले किए थे। इसमें अल पचीनो ने भी काम किया है। यह फिल्म 1969 में लॉस एंजलिस में एक एक्टर और उसके बॉडी डबल की कहानी दिखाती है।रिचर्ड जेवैलयह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो साल 1997 में छपे एक आर्टिकल 'अमेरिकन नाइटमेयर: द बैले ऑफ रिचर्ड जेवैल' पर बेस्ड है। इस फिल्म में साल 1996 में हुए ओलंपिक गेम्स के दौरान हुए हमले की कहानी दिखाई गई है। रिचर्ड जेवैल उस वक्त एक सिक्योरिटी ऑफीसर था।1917
यह एक वॉर फिल्म है। इसमें फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान दो ब्रिटिश सैनिकों की कहानी दिखाई गई है। यह कहानी फिल्म के राइटर सैम मेंडेस को उनके दादा ने सुनाई थी। फिल्म में सैनिक ऊंचाई पर चढ़कर जर्मन सेना को वॉर्निंग देते हैं और 1,600 लोगों की जान बचाने की कोशिश करते हैं।features@inext.co.inTop Movies in Google Trends 2019: इंडिया में गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च हुई 'कबीर सिंह', 'एवेंजर्स एंडगेम' व 'जोकर' भी लिस्‍ट में

Posted By: Vandana Sharma