साल 2017 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास रहा। इस साल जहां भारतीय बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं फील्‍डर भी कैच पकड़ने में पीछे नहीं रहे। आइए आपको बताते हैं 2017 में वनडे में सबसे ज्‍यादा कैच पकड़ने वाले 10 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में.....


1. केदार जाधव2017 में भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले केदार जाधव हैं। इस साल जाधव ने 25 मैच खेले जिसमें उन्होंने 2 कैच पकड़े। जाधव सिर्फ अच्छी बैटिंग ही नहीं फील्डिंग में भी उस्ताद हैं। केदार की उम्र 32 साल है इसके बावजूद मैदान पर उनकी फुर्ती देखने लायक होती है। 3. जसप्रीत बुमराहइस लिस्ट में तीसरा नाम है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का। आमतौर पर बुमराह को बेहतरीन फील्डर नहीं माना जाता लेकिन जब लिस्ट पर नजर डालते हैं तो यह नाम चौंकाता है। बुमराह ने 23 मैच खेलकर 9 कैच पकड़े हैं। खैर गेंदबाजी की बात करें, तो बुमराह के यॉर्कर का कोई जवाब नहीं।5. रवींद्र जडेजा


भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा को सबसे बढ़िया फील्डर माना जाता है। मैदान पर उड़ते हुए गेंद को पकड़ना जडेजा की आदत है। हालांकि इस साल उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन 10 मैचों में ही उन्होंने 8 कैच लपक लिए।7. अजिंक्य रहाणे

सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी फील्डिंग के वक्त काफी फुर्तीले दिखते हैं। 2017 में रहाणे ने ज्यादा वनडे नहीं खेले। वह टीम में आते-जाते रहे लेकिन उनके नाम 12 मैचों में 5 कैच दर्ज हैं।9. मनीष पांडेयमध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडेय अमूमन टी-20 टीम में ज्यादा देखे जाते हैं। हालांकि इस साल उन्होंने 10 वनडे खेले जिसमें उनके नाम 4 कैच दर्ज हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari