दुनिया में कुछ भी परफेक्‍ट नहीं होता और जब बात बॉलीवुड फिल्‍मों की हो तो परफेक्‍शन होना मजाक ही लगेगा। यूं तो हॉलीवुड फिल्‍मों में भी तमाम ऐसे सीन और घटनाएं दिखाई जाती हैं जो आपके सिर के ऊपर से गुजर सकती हैं लेकिन बॉलीवुड मूवीज की जो गलतियां हम आपको दिखा रहे हैं। उन्‍हें देखने के लिए पारखी नजरों की जरूरत है। तो देखें ये मजेदार मूवी मिस्‍टेक्‍स जो आपने गलती से भी नहीं देखी होंगी।


1892 में क्रिकेट में नहीं होता था 6 बॉलों का ओवर, लेकिन लगान में आमिर ने यही दिखाया
आमिर खान की वर्ल्ड फेमस मूवी लगान में 1892 के आसपास का टाइम दिखाया गया है और उस समय इंग्लैंड में जो क्रिकेट होता था उसमें प्रति ओवर सिर्फ 5 बॉल ही फेंकी जाती थीं, लेकिन लगान में 6 बॉली पर ओवर पर आमिर ने खेला क्रिकेट।



भाग मिल्खा भाग में फरहान ने गाया वो गाना जो सालों बाद लिखा गया
1950 के पीरियड पर बनी सुपरहिट फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर रेलवे ट्रैक पर सोनम कपूर के साथ जाते हुए गाना गाते हैं 'नन्हा मुन्ना राही हूं'। यह सॉन्ग 'सन आफ इंडिया' मूवी से लिया गया है, जो 1962 में रिलीज हुई।


चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख के दादा जी एक बार नहीं बल्िक दो बार मरे
फिल्म में शाहरुख के दादा जी की मौत के बाद शाहरुख उनकी अस्थियां ले जाते हुए दिखते हैं, लेकिन कुछ देर बार उनकी दादा मां उन्हें अपने पति की अस्थियां एक बार फिर से सौंपती हैं।


बदलापुर मूवी में म्यूजिशियन बन गए एलियन
वरुण धवन की ट्रैजिक मूवी बदलापुर के एक सीन में जब रघु हरमन से मिलने एक होटल में जाता है, तो वहां कुछ म्यूजिशियन परफॉर्म कर रहे थे लेकिन जब वो सीन सीसीटीवी में देखा गया तो वो म्यूजिशियन एलियन की तरह वहां से लुप्त हो गए।


दम लगा के हईशा मूवी में कार बूढ़ी होकर खटारा वैन बन गई
आयुष्मान खुराना की कॉमेडी मूवी दम लगा के हईशा में जब प्रेम की फैमिली संध्या से मिलने के लिए ओमनी वैन में जाती है तो आधे रास्ते तक पहुंचते पहुंचते ही उनकी वैन बूढ़ी होकर एकदम खटारा गाड़ी में तब्दील हो जाती है। वैसे डायरेक्टर ने इंडियन सड़कों की हालत देखकर सोचा होगा कि इतनी दूर चलकर तो गाड़ी भी उम्रदराज दिखनी चाहिए।

Posted By: Chandramohan Mishra