आजकल इंग्लिश बॉलर लियाम प्लेंकट चर्चा में बने हैं। बॉलर लियाम प्लेंकट ने हाल ही में 10 साल 199 दिन में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं। इतने सालों में ये मुकाम पाने की वजह से उन्‍हें लेजी बॉलर की कैटेगरी में गिना जा रहा है। हालांकि यह कोई पहले लेजी बॉलर नहीं हैं। ये लेजी बॉलर्स की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं। आइए जानें उन लेजी बॉलर्स के बारे में जिन्‍होंने 50 विकेट लेने में वर्षों लगा दिए...


टैरी एल्डरमैन:ये भी ऑस्ट्रेलिया के ही बॉलर हैं। इन्हें भी ये मुकाम पाने में करीब 8 साल 139 दिन का समय लगा। 23 अक्टूबर 1989 को उनका ये लक्ष्य पूरा हुआ। माइकल कास्प्रोविच:ऑस्ट्रेलिया के इस बॉलर का नाम भी इस सूची में है। इन्हें 5 दिसंबर 2004 को 50वां विकेट लेने में 8 साल 352 दिन लगे। बॉब विलीस: इंग्लैंड के बॉलर बॉब विलीस ने 9 साल 132 दिन में 15 जनवरी 1983 को 50वां विकेट लिया था। सरफराज नवाज:पाकिस्तान के इस बॉलर ने 10 साल 125 दिन में 16 जून 1983 को 50 विकेट पूरे किए थे।ग्रीम स्वान:
इंग्लैंड के इस बॉलर ने 10 सितंबर 2010 को अपना ये लक्ष्य पूरा किया। इन्हें 10 साल 230 दिन का समय लगा था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra