बॉलीवुड में समय-समय पर कई ऐसी फिल्‍में बनती रही हैं जो पूरी तरह से शादियों पर आधारित होती हैं। बड़ी बात ये है कि शादी पर आधारित बी-टाउन की ऐसी सभी फिल्‍में हिट ही साबित हुई हैं। अब 'हम आपके हैं कौन' और 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' को ही ले लीजिए। इनमें से अधिकतर फिल्‍मों की तो शुरुआत ही लड़के और लड़की के एक दूसरे से मिलने से होती है और अंत दोनों के शादी के बंध्‍ान में बंधने पर होता है। कुछ ऐसी की फिल्‍म है हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'शानदार'। आइए गौर करें बॉलीवुड की शादी पर आधारित इन हिट फिल्‍मों पर।

'शानदार' (2015)
फिल्ममेकर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म शानदार का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स, फैंटम प्रोडक्शन्स के तले हुआ है। फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, पंकज कपूर, सना कपूर, संजय कपूर आदि ने अभिनय किया है। फिल्म की कहानी बहुत कुछ शादी की जद्दोजहद पर आधारित है। इसमें जोगिंदर (शाहिद कपूर), आलिया (आलिया भट्ट) के अलावा आलिया के डैड बिपिन (पंकज कपूर) भी मुख्य किरदारों में एक हैं। बिपिन का मानना है कि उसकी बेटी आलिया के लायक कोई भी लड़का दुनिया में नहीं है। वहीं समय के साथ बढ़ती आलिया दिन-रात सपने देखा करती है। वहीं जोगिंदर काफी चालबाज इंसान है, जिससे आलिया के पिता नफरत करते हैं। ऐसे में यह पूरी फिल्म आलिया और शाहिद के शादी के बंधन तक पहुंचने तक परवान चढ़ती चली जाती है।

'हम आपके हैं कौन' (1994)
बॉलीवुड निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके है कौन' पूरी तरह से परिवार के शादी समारोह पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका सहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म की शुरुआत होती है मोहनीश बहल और रेणुका सहाणे की शादी से। हर रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी होती है। उसके बाद बीच में रेणुका सहाणे की मौत हो जाती है और परिवार वाले फैसला करते हैं जीजा (मोहनीश बहल) से साली (माधुरी दीक्षित) की शादी कराने का। यहां से फिर शुरू हो जाते हैं कार्यक्रम माधुरी दीक्षित की शादी के।

'विवाह' (2006)
निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' में शाहिद कपूर, अमृता राव, अमृता प्रकाश, आलोक नाथ और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। पूरी फिल्म शाहिद कपूर और अमृता राव की शादी पर आधारित है। फिल्म की शुरुआत दोनों को एकदूसरे को दिखाने से होती है और इसका अंत दोनों के एक होने पर होता है। आपको भी अगर अरेंज मैरिज के कार्यक्रमों पर आधारित फिल्म देखनी है, तो ये आपकी पसंद बन सकती है।

inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma