आईपीएल सीजन 10 में गुजरात लायंस के कप्‍तान सुरेश रैना ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि सुरेश रैना ने यह उपलब्‍धि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर हासिल की है। ऐसे में आइए जानें कैसे सुरेश रैना निकले कोहली से आगे और टॉप 5 में और कौन से खिलाड़ी हैं शामिल...


12 रन से कोहली थे आगे गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया है। 30 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना इस रिकॉर्ड में विराट कोहली से महज 12 रन पीछे थे। अब तक विराट कोहली ने आईपीएल में 139 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने चार शतक तथा पांच अर्धशतकों की बदौलत 4110 रन बनाए हैं। वहीं इस मैच से पहले सुरेश रैना ने 143 मुकाबले खेले थे। जिनमें उन्होंने 4098 रन बनाए थे। जब कि इस साल अब उनके मुकाबले 148 और 4166 रन हो गए हैं। गौतम गंभीर व क्रिस गेल भी
गौतम गंभीर ने अब तक 131 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 3634 रन बनाए हैं। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर वेस्ट इंडीज बल्लेबाज और आरसीबी के ओपनर क्रिस गेल का नाम शामिल है। क्रिस गेल ने अब तक 3458 रन बनाए हैं। इस रिकॉर्ड में पीछे हो गए विराट कोहली की वजह उनकी चोट मानी जा रही है। वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी। जिससे वह अभी तक इस साल आईपीएल के मैच नहीं खेल पाए हैं। कोहली को आराम की सलाहविराट कोहली वह बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में भी कोहली नहीं खेल पाए थे। कोहली का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें करीब दो सप्ताह पूरा आराम करने की सलाह दी है। वह चाहते हैं कि करीब 120 फीसदी आराम मिल जाए जिससे कि वह मैदान पर उतर सकें। विराट कोहली का का मानना है कि ऐसा पहली बार है जब वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए नहीं खेल पा रहे हैं। जब कि वहीं सुरेश रैना ने अभी तक आईपीएल का कोई मुकाबला मिस नहीं किया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra