Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शीर्ष आतंकवादी और हरकत-उल-मुजाहिदीन का जिला कमांडर मारा गया। इस बात की जानकारी कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने दी है।


कुलगाम (एएनआई)। Jammu And Kashmir : कश्मीर जोन पुलिस ने कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "शीर्ष आतंकवादी और हरकत-उल-मुजाहिदीन (एचएम) के जिला कमांडर शाकिर नजर को सुरक्षाबलाें ने कुलगाम जिले के पोम्बई इलाके में ढेर कर दिया है। शाकिर नजर जो हरकत-उल-मुजाहिदीन का 2018 से सक्रिय था। शाकिर के साथ दो अन्य आतंकवादी भी ढेर हुए हैं। इससे पहले बुधवार को, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादियों के बीच रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) कमांडर मारा गया था।गोपालपोरा इलाके में दो आतंकवादी ढेर
पोम्बई में मारे गए लोगों में से दो की पहचान हरकत-उल-मुजाहिदीन के उप जिला कमांडर शाकिर नजर और प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम और टीआरएफ से जुड़े सुमेर नजर के रूप में की गई है। गोपालपोरा इलाके में दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए। उनकी पहचान टीआरएफ के जिला कमांडर आफाक सिकंदर लोन) बेटे और इरफान मुश्ताक लोन के रूप में हुई है. पुलिस ने एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल भी बरामद किया है।

Posted By: Shweta Mishra