रिलायंस ने अपना जियो 4G इंटरनेट प्‍लान भारतीय बाजार मे उतार कर कई टेलीकाम कंपनियों को बड़ा झटका दिया है। जिसके बाद बाजार मे उपभोक्‍ताओं को सस्‍त डाटा प्‍लान देने की टेलीकाम कपंनियों मे होड़ मची हुई है। जियो 4G फ्री वॉयस कॉलिंग प्‍लांस के साथ सस्‍ते डाटा प्‍लान भी दे रहा है। कंपनी ने जल्‍द ही बाजार मे ब्राडबेंड सर्विस भी लॉन्‍च करने की बात कही है। अक्‍सर इतने सारे ऑफर्स मे किस डाटा प्‍लान को चूज करें ये दिक्‍कत आती है हम आप को आज दस सबसे बेहतर डाटा प्‍लान के बारे मे बताने जा रहे हैं जिन्‍हे चुन कर आप आराम से इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।


2- बीएसएनएल ने भी उपभोक्ताओं के लिए एक सस्ता डाटा प्लान बाजार मे उतारा है। जिसकी ओर उपभोक्ता अकार्षित भी हो रहे हैं। बीएसएनएल ने 249 रुपये मे ब्राडबैंड इंटरनेट प्लान लॉन्च किया है। जिसे यूजर को हर महीने 300 जीबी डाटा मिलेगा।4- वोडाफोन फ्लेक्सएयरटेल, रिलायंस जियो और बीएसएनएल के शानदार 4G/3G ऑफर्स के बाद वोडाफोन ने भी अपने उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए फ्लेक्स स्कीम लॉन्च की है। यह प्लान 119 रुपये के छोटे रिचार्ज से शुरु होगा। 399 रुपये के प्लान मे 1750 फ्लेक्स मिलेंगे जो 28 दिनों के लिए वैलेड होंगे।


6- एयरसेल ने 40 एमबी 3G डाटा 8 रुपये मे उपभोक्ताओं को उपलब्द करवाया है। कंपनी 1697 रुपये मे 20 जीबी डाटा दे रही है जो 28 दिनो तक वैलेड है। एयरसेल का बेस्ट 3G प्लान 175 रुपये का है।

8- टाटा फोटान ने यूजर्स के लिए 655 रुपये मे 45 दिनों के लिए 3.5 जीबी डाटा देने का वादा किया है। 4,999 रुपये मे फोटान ने 1 साल के लिए 30 जीबी का डाटा प्लान मार्केट मे उतारा है। कंपनी ने 455 रुपये मे 2.50 जीबी डाटा का प्लान यूजर के लिए लॉन्च किया है। 10- एक्ट फाईबर नेट को बहुत से लोग बीम फाइबर के नाम से जानते हैं। कंपनी ने 1999 रुपये मे 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा देने का वादा किया है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra