आज एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन के जमाने में फोन की ड‍िस्‍प्‍ले क्‍वाल‍िटी खास मायने रखती है। अक्‍सर देखा जाता है क‍ि अगर फोन की ड‍िस्‍प्‍ले क्‍वाल‍िटी अच्‍छी न होने पर स्‍मार्टफोन दूसरे अच्‍छे फीचर्स के बाद भी अच्‍छा नहीं माना जाता है। खराब ड‍िस्‍प्‍ले क्‍वाल‍िटी की वजह से स्‍मार्टफोन को सनलाइट यानी क‍ि सूरज की रोशनी में यूज करना काफी मुश्‍क‍िल होता है। हालांक‍ि आज मार्केट में बहुत से ऐसे स्‍मार्टफोन आ चुके हैं जि‍नकी ड‍िस्‍प्‍ले क्‍वाल‍िटी जबरदस्‍त है। उनकी स्‍क्रीन धूप में भी सूरज की तरह चमकती है। ये हैं वो 10 स्‍मार्टफोन....

शियाओमी एमआई 5:
शियाओमी एमआई5 स्मार्टफोन में 5.15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सेल और डेंसिटी 428 पीपीआई पिक्सेल है। इसका पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से लैस है। इसका सबसे अच्छा फीचर सूरज की रोशन में काफी अच्छा परफारमेंस करना है।

मोटोरोला मोटो एक्स:
मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स कंपनी का पहला फोन है जिसमें एक शटरप्रूफ स्क्रीन दी गई है। इसमें 540 पीपीआई पिक्सेल डिंसेटी के साथ एक क्रिस्पी क्वाड एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन की क्वालिटी में काफी अच्छा माना जाता है।


शियाओमी रेडमी नोट 3:
शियाओमी रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सनलाइट डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट का स्क्रीन पूरी तरह से लेमिनेटेड है। इसमें भी सनलाइट डिस्प्ले हार्डवेयर फीचर दिया गया है। जिससे सूरज की रोशनी में भी आप स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकता है।


एचटीसी 10:

एचटीसी 10 में 5.15 इंच क्यूएचडी एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन की सुपर एलसीडी स्क्रीन में डिस्प्ले और बाहरी ग्लास के बीच हवा के लिए कोई जगह नहीं है। जिससे इसकी स्क्रीन की विजिबिलिटी काफी बढ़ी है।

वनप्लस एक्स:
नए वनप्लस एक्स में भी 5 इंच का डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन भी एमोलेड बेस्ड है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। इसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सेल है। सूर्य के रोशनी में इसकी डिस्प्ले काफी तेजी से चमकती है।

गूगल मैप भरोसे के लायक नहीं, यूज करते हैं तो जरूर पढ़ें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra