आज के दौर में अक्‍सर लोग यही बोलते हैं कि फ्रेशर्स को ज्‍यादा पैकेज वाली सैलरी नहीं मिलती है लेकिन ऐसा नहीं है। हाल ही में आई नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन NSDC की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कुछ सालों में देश में करीब 9 करोड़ से अधिक स्‍िकल लोगों की जरूरत होगी। वहीं इन दिनों आईटी इंडस्ट्री में भी इनकी काफी मांग हो रही है। जिससे यहां पर वर्तमान में फ्रेशर्स को 6 से 9 लाख तक के सालाना पैकेज मिल रहे हैं। ऐसे में आइए जानें फेशर्स को लाखों का पैकेज देने वाली इन जॉब्‍स के बारे में...


मोबाइल इंजीनियरमोबाइल इंजीनियर्स डेस्कटॉप और मोबाइल के बीच लिंक तैयार करते और ऐप का स्मार्टफोन के डेवलपमेंट से जुडे सॉल्यूशन ढूंढते हैं। इन्हें 7.20 लाख रुपये का पैकेज मिलता है। डेवॉप्सडेवॉप्स पोस्ट पर बैठने वाले सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट के अंदर होने वाली गलतियों का पता लगाते हैं। सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर  के नाम से जाने वाले ये इंजीनिजयर्स 7.40 लाख रुपये का पैकेज उठाते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपरटेक कंपनियों में आज सॉफ्टवेयर डेवलपर की मांग अधिक है। ये कंपनियों की डिमांड के मुताबिक सॉफ्टवेयर डिजाइन करते हैं। इन इंजीनियर्स को कंपनियां शुरुआती पैकेज 6 लाख रुपये से शुरू होता है।मोबाइल डेवलपर
स्मार्टफोन कंपनियों के बढ़ने से इनकी भी मांग काफी ज्यादा हो रही है। ये इंजीनियर स्मार्टफोन से जुड़े ऐप्स, यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर डेवलप करते हैं। इन्हें शुरुआती दौर में  8 लाख रुपये का सैलरी ऑफर होती है।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Ritesh Dwivedi