आज है करवाचौथ वैसे आप इसे इंडियन वैलेंटाइन डे भी कह सकते हैं। इस दिन भारतीय महिलाओं का अपने जीवन साथी के लिए प्‍यार इजहार खुल कर होता है। बॉलीवुड फिल्‍मों में कुछ समय से करवाचौथ सेलिब्रेशन से जुड़े दृश्‍यों को बड़े भव्‍य तरीके से प्रस्‍तुत करने का ट्रैंड चलने लगा है। इस मौके पर हीरो हिरोइन का इमोशनल कनेक्‍ट खासे खूबसूरत और रोमांटिक तरीके से दिखाया जाता है। आइये आपको कुछ हिट बॉलीवुड फिल्‍मों के दस यादगार करवाचौथ सींस से एक बार फिर रूबरू कराते हैं।

हम आपके हैं कौन
कौन भूल सकता है फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के इस खूबसूरत करवाचौथ सीक्वेंस को। शायद इसे आप बॉलीवुड का पहला सबसे भव्य करवाचौथ दृश्य कह सकते हैं।

दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे
काजोल और शाहरुख खान के साथ बनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया अब तक की सबसे कामयाब फिल्म है। इसके साथ ही इसमें फिल्माये गए करवाचौथ के दृश्य ने उसके पिक्चराइजेशन में नए आयाम भी जोड़े हैं। इस फिल्म के दृश्य के साथ करवाचौथ पर आस्था, प्यार और कमिटमेंट के फ्लेवर के साथ शरारत भी एड हो गयी।

हम दिल दे चुके सनम
संजय लीला भंसाली की कलात्मक भव्यता और सलमान खान, ऐश्वर्या रॉय की उस समय की रियल लाइफ कमेस्ट्री ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में करवाचौथ के सीन को एक अलग स्तर का एक्स फैक्टर दे दिया था।

ये 10 भारतीय सेलेब्स मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ

इश्क विश्क
हालाकि शाहिद कपूर और अमृता रॉव की फिल्म इश्क विश्क युवा कपल की इनोसेंट लव स्टोरी थी, पर उसके करवाचौथ वाले सीन में लव का जो प्योर इनोसेंस झलका वो लोगों के दिल में उतर गया।

कभी खुशी कभी गम
बेहद ग्रैंड फिल्म कभी खुशी गम में र्निमाता र्निदेशक ने करवाचौथ का भी ग्रैंड प्रेजेंटेशन किया। इसके अलावा पहली बार करवाचौथ का एक फेमिली कनेक्ट भी इस फिल्म के दृश्य में दिखाई दिया।

बागवां
फिल्म बागवां में अमिताभ बच्चन और हेमामालिनी के बीच के प्यार को बयान करते हुए एक एडल्ट कपल की करवाचौथ से जुड़ी भावनाओं को बेहद खूबसूरत तरीके से पेश किया गया।

जहर
रिश्तों में तनाव दो प्यार करने वाले पति पत्नी के बीच के जुड़ाव को कैसे बनाये रखा जाए यही खासियत थी फिल्म जहर में करवाचौथ के सीन की।

यस बॉस
शाहरुख खान और जूही चावला के बीच फिल्म फिल्माया गया फिल्म यस बॉस का करवाचौथ सीन स्वीट एंड सॉर का मेल था। जो फनी होने के बावजूद काफी इंटेंस बन गया था।

राजा हिंदुस्तानी
आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म राजा हिंदुस्तान का करवाचौथ सीन इंटेंसिटी और प्यार में दीवानगी और प्योरिटी दोनों का मिलाजुला अहसास कराता है।

बाबुल
अपनी फिल्मों में फेमिली वेल्यु और परिवार की आपस में बांडिंग दिखाने में माहिर माने जाने वाले निर्देशक रवि चोपड़ा की फिल्म बाबुल का करवाचौथ सीन भी इसी का एक्सटेंशन था। फिल्म में अपने पति सलमान का साथ सात जन्मों तक पाने के लिए पत्नी बनी रानी मुखर्जी करवाचौथ का व्रत रखती है।

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth