स्‍मार्टफोन के जमाने में आजकल हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया सर्विसेज से लेकर इंटरटेनमेंट यानि सॉन्‍ग्‍स गेम्‍स वीडियोज तक सब कुछ इंटरनेट पर फ्री में मिल रहा है लेकिन तमाम ऐसी जरूरी चीजें और सर्विस ऐसी भी हैं जिनके लिए हमें पैसे चुकाने पड़ते हैं। वैसे जब आप ये लिस्‍ट पढ़ेंगे तो आपको हैरानी होगी कि इंटरनेट पर तमाम ऐसी चीजें भी फ्री मिलती हैं जिनके आप पैसे चुका रहे हैं।

#1 फॉरेन लैंग्वेज: अगर आप दुनिया की कोई भी पॉपुलर भाषा सीखना चाहते हैं, तो यह मत सोचिए कि बिना पैसे के कुछ नहीं होगा। इस वेबसाइट पर आप अपने पसंद की फॉरेन लैंग्वेज फ्री में सीख सकते हैं। वेबसाइट का नाम – ड्यूलिंगो, URL - duolingo.com

#3 सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग: विंडोज और मैक बेस्ड तमाम ऑफिस सॉफ्वेयर और क्रिएटिव सॉफ्वेयर सीखने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन वेबसाइट्स के द्वारा आपकी यह इच्छा भी फ्री में पूरीहो जाएगी। वेबसाइट का नाम – क्रिएटिवआउ, लिब्रेऑफिस, URL - creativecow.net, libreoffice.org

#5 फिल्में मिलेंगी फ्री:  फ्री किताबें पढ़कर अगर आप बोर हो रहे हों तो पुरानी बेहतरीन फिल्में भी आप फ्री में देख सकते हैं। फीचर फिल्मों के अलावा फेमस डायरेक्टर की डॉक्यूमेंटरी फिल्में भी आप इन प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं। वेबसाइट का नाम – यूट्यूब, शेमारु, आर्काइव ओआरजी और डॉक्यूमेंटरी हैवेन, URL – youtube.com, shemaroo.com archive.org, documentaryheaven.com

#7 कोडिंग लैंग्वेज: IT सेक्टर में सॉफ्वेयर कोडिंग करने वालों के लिए शानदार जॉब्स तो उपलब्ध हैं, लेकिन कोडिंग सीखने के लिए यंगस्टर्स कई बार काफी फीस देते हैं। आइए देखें वो वेबसाइट्स् जिन पर आप फ्री में हर तरह की कोडिंग सीख सकते हैं। फ्री वेबसाइट्स् हैं – ऑवर ऑफ कोड, कोड एकैडमी, डब्ल्यूथ्री स्कूल, लर्न द कोड हार्ड वे, URL - code.org/learn, w3schools.com, learncodethehardway.org

दुनिया घूमने का शौक है तो कुत्ते पालना सीख लीजिए, ये कंपनी फ्री में कराएगी वर्ल्ड टूर!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra