पूरी दुनिया में हर वक्‍त कोई न कोई साइंटिफिक रिसर्च होती रहती है। इन साइंटिफिक स्‍टडीज से कुछ नई और रोचक जानकारी ही निकलकर आती है। जैसे कि यदि आप पोर्न देखने के शौकीन हैं तो यह आदत आपकी वेटलिफ्टिंग क्षमता को बढ़ा देगी। तो वहीं एक रिसर्च चॉकलेट खाने पर नोबल प्राइज दिलाने की बात करती है। तो आइए आज ऐसी ही कुछ दिलचस्‍प साइंटिफिक स्‍टडीज की बात करते हैं जो आपको कर देंगी हैरान-परेशान....


2. चॉकलेट खाने पर मिलेगा नोबेल प्राइज :-न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में एक नोट पब्लिश हुआ था कि, एक बच्चे को नोबेल प्राइज दिया गया है वो भी इसलिए कि उसने चॉकलेट खाई थी। वैसे हमारे-आपके घर में तो चॉकलेट खाने पर डांट पड़ती है ताकि दांत न खराब हो जाएं।4. महिलाओं को नहीं भाते दाढ़ी वाले पुरुष :-महिलाओं की पसंद और नापसंद को लेकर अक्सर कई स्टडीज की जाती रही हैं। ऐसी ही एक स्टडीज के मुताबिक महिलाओं को दाढ़ी वाले पुरुष बिल्कुल नहीं पसंद होते। क्योंकि ऐसे आदमी उन्हें बूढ़े और गुस्सैल नजर आते हैं।6. पोर्न देखने से बढ़ती है ताकत :-
जो व्यक्ित काफी ज्यादा पोर्न देखता है तो उसके अंदर वेटलिफ्टिंग पॉवर काफी बढ़ जाती है। इसके पीछे का कारण शरीर में बढ़ने वाला टेस्टोस्टीयरोन लेवल है।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari