- कल से प्रयागराज और छिवकी जं1शन पर रूकेंगी 21 जोड़ी ट्रेनें एक जून यानी सोमवार से 100 ज

- कल से प्रयागराज और छिवकी जंक्शन पर रूकेंगी 21 जोड़ी ट्रेनें

एक जून यानी सोमवार से 100 जोड़ी ट्रेनें और दौड़ने लगेंगी, जिनमें 21 जोड़ी ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और नैनी स्टेशन पर रूकेंगी। ट्रेनों के आवागमन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा टूटने न पाए और भीड़ न बढ़ने पाए, इसको लेकर रेलवे के साथ ही प्रयागराज मंडल ने भी अपने लेवल पर गाइड लाइंस तैयार किए हैं। जिसके अनुसार ही पैसेंजर्स की इंट्री और एक्जिट होगी। ट्रेनों में वही पैसेंजर्स सफर कर पाएंगे, जो पूरी तरह से फिट होंगे। सर्दी, जुकाम, फीवर और खांसी से प्रभावित पैसेंजर्स की प्लेटफार्म पर इंट्री नहीं हो पाएगी।

इन रूल्स को पैसेंजर्स को करना होगा फॉलो

- प्रयागराज जंक्शन पर स्पेशल ट्रेनों के सभी पैसेंजर्स सिटी साइड के गेट नंबर चार से इंटर कर सकेंगे।

- सिविल लाइंस साइड से पैसेंजर्स की इंट्री नहीं होगी

- सिविल लाइंस साइड से केवल एक्जिट होगा

- केवल कन्फर्म टिकट वाले पैसेंजर्स को उनका टिकट एवं आईडी चेक करने के बाद ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा

- सफर करने वाले सभी पैसेंजर्स के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना अनिवार्य होगा

- ट्रेन डिपार्चर से डेढ़ से दो घंटा पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य होगा

- इंट्रेंस एवं एक्जिट के समय सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी

- प्लेटफार्म टिकट अगले आदेश तक फिलहाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा

- सफर करने वाले पैसेंजर्स को खाने-पीने का सामान घर से लेकर निकलना होगा। ट्रेन में कोई भी खाद्य साम्रगी नहीं मिलेगी।

-एसी-कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स को बेडरोल नहीं दिया जाएगा। चादर, तकिया, कंबल अपने घर से लाना होगा।

सोमवार से ट्रेनों की संख्या बढ़ने और पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ने पर भी संक्रमण फैलने का खतरा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से पालन हो, इसको लेकर पूरी प्लानिंग की गई है।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ

प्रयागराज मंडल

Posted By: Inextlive