उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौचर से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए। दोनों सीएम आज बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले बद्रीनाथ में 40 कमरों वाले पर्यटक गेस्ट हाउस की नींव रखेंगे।

चमोली (एएनआई)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह यहां गौचर से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए। दोनों मुख्यमंत्रियों ने कल भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिर के समापन समारोह में भाग लिया और मौसम की खराब स्थिति के कारण मंदिर में फंस गए थे। इसके बाद में वे गौचर पहुंचे और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के शिविर में रुके। केदारनाथ का मंदिर बर्फ की परतों में ढंका है क्योंकि घाटी और आसपास की पहाड़ियों पर बर्फबारी काफी ज्यादा हो रही है। इसकी वजह से पहाड़ियों के तापमान के स्तर में गिरावट आई है।

Uttarakhand: Chief Minister Trivendra Singh Rawat and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath leave for Badrinath from Gauchar.
The two CMs were stuck at Kedarnath yesterday due to weather conditions following snowfall and later had to leave for Gauchar. pic.twitter.com/NP0YXk0rVb

— ANI (@ANI) November 17, 2020


पर्यटक गेस्ट हाउस की आधारशिला भी रखी जाएगी
सीएम की इस यात्रा को लेकर अधिकारियों ने कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत और सीएम योगी आदित्यनाथ, बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले बद्रीनाथ में 40 कमरों वाले पर्यटक गेस्ट हाउस की आधारशिला भी रखी जाएगी। गेस्ट हाउस की लागत 11 करोड़ रुपये होगी और दो साल के समय में बनाया जाएगा। विशेष रूप से उत्तरकाशी में गंगोत्री मंदिर के बंदरगाह रविवार को सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिए गए और केदारनाथ, यमुनोत्री के बंदरगाह कल बंद हो गए। इसके बाद उत्तराखंड के चारधाम बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे।

Posted By: Shweta Mishra