- बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन का दावा, कुछ संगठन अलग

PATNA: मंगलवार की आधी रात से बिहार में ट्रकों का पहिया थम गया है। यह दावा बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन की ओर से किया गया है। अनिश्चितकालीन ट्रक स्ट्राइक की घोषणा अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने के बाद की गई है। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने हड़ताल से निपटने के लिएसभी जिलों के डीएम, एसएसपी व एसपी को कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।

नहीं की गई कोई पहल

बताया गया कि हड़ताल की चेतावनी के बावजूद ट्रक ऑनर एसोसिएशन के साथ सरकार के स्तर से वार्ता की कोई पहल नहीं की गई। ट्रक एसोसिएशन की ओर से ही आग्रह करने पर वार्ता के लिए बुलाया तो गया मगर सार्थक परिणाम नहीं निकले। सोमवार को मुख्य सचिव के स्तर पर वार्ता होनी थी, मगर हुई नहीं। विकास आयुक्त से बातचीत हुई जो अधूरी रही। मंगलवार को परिवहन आयुक्त से भी ट्रक चालक मिले। 14 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। आग्रह किया कि जितनी भी मांगों पर सहमति है, कम से कम उसे पूरा करने का तो लिखित आदेश निर्गत कर दें। ये भी नहीं हो सका। हालांकि परिवहन आयुक्त ने 24 घंटे का समय इसके लिए मांगा। अंतत: बिहार स्टेट ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर सिंह ने चक्का जाम का एलान कर दिया। हालांकि कई संगठनों ने हड़ताल का विरोध किया है। अक्षय कुमार शर्मा की अध्यक्षता वाले बिहार स्टेट ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं पटना जिला ट्रक मालिक एंड चालक संघ के उपाध्यक्ष श्याम नंदन प्रसाद ने विज्ञप्ति जारी कर हड़ताल से अपने संगठन को अलग बताया है।

Posted By: Inextlive