Twitter Blue Tick : ट्विटर ने अब तक कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। शाहरुख खान से लेकर योगी आदित्यनाथ जैसी तमाम हस्तियों के अकाउंट फिलहाल बिना ब्लू टिक के दिख रहे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। Twitter Blue Tick : माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार से अपनी ब्लू टिक पाॅलिसी के तहत एक्शन मोड में आ गया है। उसने सभी अकाउंट से लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए। अब तक शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट सहित कई बी-टाउन हस्तियां और सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे राजनेताओं व विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर्स ने के टि्वटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गए हैं। माइक्रोब्लागिंग साइट पर बैज एक स्टेटस सिंबल बनाता है।

ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते
बतादें कि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद अपनी पॉलिसी में जो बदलाव किए थे उसमें अकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी भी शामिल थी। इसी के तहत मार्च में ट्विटर ने अपने आफिशियल हैंडल से पोस्ट किया था, "1 अप्रैल को हम अपने लीगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को बंद करना शुरू करेंगे और लेगेसी वेरिफाइड चेकमार्क्स को हटाएंगे। ट्विटर पर अपना ब्लू चेकमार्क बनाए रखने के लिए, लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं।

ट्विटर फ्री में चेकमार्क ब्लू टिक देता था
ट्विटर ने पहली बार 2009 में ब्लू चेक मार्क सिस्टम की शुरुआत की थी ताकि यूजर्स को यह पहचानने में मदद मिल सके कि मशहूर हस्तियां, राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, न्यूज आर्गनाइजेशन और "पब्लिक इंटेरेस्ट के" दूसरे अकाउंट असली है। उन्हें नकली या पैरोडी अकाउंट में फंसने से बचाया जा सके। खास बात तो यह है कि पहले ट्विटर फ्री में यह वैरिफाइट चेकमार्क ब्लू टिक देता था। इसका किसी तरह का चार्ज नहीं था।

Posted By: Shweta Mishra