जिस वक्तर गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी फिक्की की कांफ्रेंस में वुमेन इंपावरमेंट की बात कर रहे थे ठीक उसी समय टिवटर पर उनके समर्थकों और विरोधियों के बीच जंग छिड़ी थी. यह जंग कुछ नए नवेले टि्वटर ट्रेंड्स के रूप में सामने आई.


#ModiStormsFicci से आगे #Fekuटिवटर पर #Feku #ModiStormsFicci से आगे निकल गया. शुरुआत मोदी विरोधियों के उन्हें फेकू बताने से हुई. जैसे-जैसे वक्त बीता उनके समर्थक भी मैदान में उतर गए और उन्हों ने इस ट्रेंड का उपयोग राहुल गांधी को फेकू बताने के लिए करना शुरू कर दिया.स्पीच की शुरुआत में जहां मोदी समर्थक #Modi और #ModiStormsFicci के जरिए उनकी तारीफ के पुल बांध रहे थे वहीं विरोधियों ने #Feku को अपना हथियार बनाया. इस जंग में #Feku समय बीतने के साथ टिवटर ट्रेंड में सबसे ऊपर पहुंच गया. #Feku ट्रेंड में लोग नरेंद्र मोदी के दावों को झूठा बता रहे थे. उनकी स्पीच के दौरान टिवटर पर यह ट्रेंड टॉप पर रहा. लोग इसके जरिए मोदी की खिंचाई करते नजर आए. Twitter पर दिखा नया ट्रेंड


अभी तक नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी की ही चर्चा टि्वटर पर होती थी. मगर इस बार टि्वटर पर एंटी मोदी ग्रुप भारी पड़ा. अभी तक सोशल मीडिया पर मोदी समर्थकों का ही दबदबा रहा है. यह शायद पहली बार था जब उन्हेंश विरोधियों से मात खानी पड़ी. जहां कुछ लोग उनसे उनकी वाइफ के बारे में पूछते नजर आए वहीं कुछ ने लंबे समय पहले आए उनके 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड वाले बयान की याद दिलाई.

तो कुछ ने महिलाओं को लेकर उनके विजन पर भी सवाल उठा दिए. इतना ही नहीं अपनी स्पीच मे वुमेन इंपावरमेंट की बात करने वाले मोदी को कुछ लोगों ने सुषमा स्वराज को एनडीए की तरफ से पीएम का कैंडीडेट बनाने की भी सलहा दे डाली. देखने लायक होगा आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों और विरोधियों के बीच छिड़ी जंग क्या नया मोड़ लेती है.

Posted By: Garima Shukla