क्या किसी ऐसे राज्य में जहां खुद राज्य सरकार अल्कोहल पर बैन लगाने की कोशिश में हो वहां के कैबिनेट के मंत्रियों का किसी बार के उद्घाटन में जाना उचित है. इसी बात को लेकर महाराष्ट्र में फड़वनीस कैबिनेट के दो मंत्री विवाद में फंस गए हैं और कांग्रेस ने उन पर हमला बोलते हुए मंत्रियों के कृत्य को गैर जिम्मेदाराना ठहराया है.


महाराष्ट्र की देवेंद्र फडऩवीस सरकार के दो मंत्री कथित रूप से एक रेस्तरां में बीयर बार का उद्घाटन करने के कारण विवादों में घिर गए हैं. विपक्षी कांग्रेस ने गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) राम शिंदे और वित्त राज्य मंत्री दीपक केसरकर के इस कृत्य को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए फडऩवीस सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस को हालांकि उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब पता चला कि बार के उद्घाटन के वक्त उसके विधान परिषद सदस्य डॉ सुधीर तांबे भी मौजूद थे.  


बताया जा रहा है कि नए मालिकान ने पुणे-अहमदनगर रोड पर स्थित इस रेस्तरां का बीते शनिवार को नए सिरे से उद्घाटन कराया. इस मौके पर भाजपा कोटे के मंत्री शिंदे और शिवसेना कोटे से मंत्री केसरकर भी पहुंचे थे. शिंदे का कहना है कि रेस्तरां में बार पहले से था और रेस्तरां मालिक ने इसकी इजाजत भी ले रखी है. लेकिन, मामले को तूल देते हुए कांग्रेस ने इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मंत्रियों को अपने व्यवहार को लेकर जिम्मेदार होना चाहिए.  

लेकिन, सावंत यह भूल गए कि मौके पर उनके विधान परिषद सदस्य तांबे भी मौजूद थे. तांबे ने सफाई दी कि कुछ डॉक्टरों ने मिलकर इस रेस्तरां को शुरू किया है और उन्हीं के आमंत्रण पर वह वहां गए थे.  उन्होंने कहा कि रेस्तरां में बार की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. News from Mid Day by Dharmendra Jore

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth