बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली अभिनेत्री सायरा बानो 60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। 23 अगस्त 1944 जन्‍मी सायरा बानो का बचपन लंदन में बीता। उनकी पढाई लिखाई सब लंदन में ही हुई लेकिन जब वह भारत आई तो उन्‍होंने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया। अभिनय के लिए उन्‍हें कई पदक भी मिले हैं। फिल्‍म गोपी सगीना बैराग शागिर्द दीवाना और चैताली जैसी हिट फिल्‍मे देने वाली सायरा ने अपना हर सपना पूरा किया। सबसे खास बात तो यह है कि जीवन में कई उतार चढा़व आने के बार भी उन्‍होंने अपनी बचपन की दो ख्‍वाहिशों को पूरा करने में कामयाब रहीं। ऐसे में आज सायरा बानों के जन्‍म दिन पर जानें सायरा बानो की दो ख्‍वाहिशें...


पहली ख्वाहिश:सायरा बानों महज 17 साल की उम्र से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सायरा बचपन से ही अपनी मां नसीमा बानो जैसी खूबसूरत बनना चाहती थी। वह चाहती थी कि जब वह बड़ी हो ब्यूटी क्वीन के नाम से जानी जाएं। इस बात के लिए वह हमेशा अल्लाह से दुआ मांगती थी। हालांकि उनका सपना पूरा भी हुआ। जी हां सायरा बानों ने 1961 में फिल्म "जंगली" से काम करना शुरू किया। शम्मी कपूर के साथ वाली उनकी यह पहली फिल्म काफी हिट रही। इसके बाद तो सायरा बानों ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। 60 और 70 के दशक में सायरा बानो सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगी। सायरा की सुपरहिट फिल्मों में फिल्म "पड़ोसन" भी गिनी जाती है। 1968 की फिल्म "पड़ोसन" के बाद से उनकी लाइफ में काफी बदलाव आए जिससे इसे उनकी लाइफ का टर्निग-प्वॉइंट  के रूप में देखा जाता है।
दूसरी ख्वाहिश:


अभिनेत्री सायरा बानों की लाइफ में भी कई सारे उतार चढ़ाव आए, बावजूद इसके उनकी दूसरी ख्वाहिश भी पूरी हुई। सायरा बानों को अभिनेता दिलीप कुमार बहुत अच्छे लगते थे। वह उनकी बचपन से ही फैन थी। वह मिसेज दिलीप कुमार बनना चाहती थी। शायद तभी  तीन बच्चों के पिता अभिनेता राजेंद्र कुमार के प्यार में डूबी सायरा को उनकी मां ने समझाया, लेकिन वह कुछ समझने को तैयार नहीं थीं। तभी नसीम को लगा कि हो सकता सायरा दिलीप कुमार की बात मान जाएं। इसके बाद नसीम के कहने पर अभिनेता दिलीप कुमार ने उन्हें समझाया कि वह राजेंद्र कुमार के साथ पूरी जिंदगी बस शौतन के नाम से रहेंगी। इस पर सायरा ने उल्टा दिलीप कुमार के सामने ही शादी का प्रस्ताव रख दिया। बस यहीं से उनके बचपन की यह ख्वाहिश भी पूरी होने के रास्ते बनते चले, लेकिन कई सारी मुसीबतों के बाद भी फाइनली एकदिन वह मिसेज दिलीप कुमार बन गई। जी हां 25 साल में सायरा ने 44 साल की उम्र दिलीप कुमार से 1966 में शादी रचा ली थी।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra