अमेरिकी टीम ट्रंप और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की व्यवस्था करने के लिए उत्तर कोरिया पहुंच चुकी है। इसका खुलासा खुद ट्रंप ने किया।

भारी सशस्त्र सीमा पर हुई दोनों जगह के अधिकारियों की मुलाकात
सीओल/ वाशिंगटन (रॉयटर्स)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बताया कि अमेरिकी टीम उनके और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में होने वाले प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की व्यवस्था करने के लिए उत्तर कोरिया पहुंच चुकी है। इसका मतलब है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत होना लगभग तय है। इससे पहले, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी बताया कि यू.एस. और उत्तरी कोरियाई अधिकारियों ने डेमिलिटराइज्ड जोन (डीएमजेड) के एक गांव पनमुंजम में मुलाकात की, जो उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच भारी सशस्त्र सीमा का इलाका है।

सिंगापुर भी पहुंची एक टीम

ट्रंप ने रविवार को ट्वीट में लिखा, 'अमेरिका की टीम उत्तर कोरिया में मेरे और किम जोंग उन के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन की व्यवस्था करने के लिए पहुंच चुकी है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे सच में विश्वास है कि उत्तरी कोरिया के पास अधिक क्षमता है और एक दिन यह देश आर्थिक और वित्तीय का एक महान राष्ट्र होगा। किम जोंग उन भी इस बात पर मुझसे सहमत हैं। ऐसा होगा!' इसके अलावा व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने बताया कि सिंगापुर, जहां शिखर सम्मेलन होना है वहां भी अमेरिका की एक 'प्री-एडवांस टीम' जायजा लेने के लिए पहुंच चुकी है।
ट्रंप ने रद्द कर दी थी वार्ता
गौरतलब है कि सिंगापुर में 12 जून की प्रस्तावित शिखर बैठक रद्द करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में किम जोंग को पत्र लिखा था लेकिन उसमें बैठक होने को लेकर उम्मीद भी जता दी थी। लिखा था- अगर किम जोंग चाहें तो उन्हें पत्र से फोन से बैठक करने की सूचना दे सकते हैं। ट्रंप के इस पत्र पर उत्तर कोरिया ने तल्ख प्रतिक्रिया नहीं जताई। इस बारे में ट्रंप प्रशासन का कहना था उत्तर कोरियाई इस मुलाकात को लेकर जवाब नहीं दे रहे थे जिससे शिखर वार्ता रद्द की गई। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच कम्युनिकेशन लाइन खुली हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या हुआ। हम अब उनसे बात कर रहे हैं। वे वार्ता करना चाहते हैं। हम भी करना चाहेंगे।' बता दें कि अमेरिका का दबाव उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार छोड़ने पर है। दो दिन पहले ही साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलकर सियोल लौटे हैं।

ट्रंप ने दिया संकेत अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच फिर होगी वार्ता, दक्षिण कोरिया ने किया इस विचार का स्वागत

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति को कहा नासमझ और बेवकूफ

Posted By: Mukul Kumar