उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परिणाम अभी अभी घोषित कर दिया गया है। परिक्षार्थी छात्र अपना परीक्षा परिणाम www. jagranjosh.com पर देख सकते हैं।


घोषित हुआ परिणाम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा उत्तराखंड दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल में 1,67,022 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,62,000 ने परीक्षा दी। राज्य में कुल 1317 परीक्षा केंद्र और 30 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए थे। सभी विद्यार्थी अब अपना परीक्षा परिणाम www.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।कैसे देखें रिजल्ट अगर आप ऑनलाइन Uttarakhand Board Result 2016 परिणाम खोजने में परेशानी महसूस कर रहे हैं तो यहां आप इस तरह भी रिजल्ट देख सकते हैं:

पहले http://uk12.jagranjosh.com / http://uk10.jagranjosh.com पर जाएं।स्क्रीन में पूछी जा रही जानकारी भरें।जानकारी को सबमिट (Submit) करें।Uttarakhand Board Result 2016 देंखे।सॉफ्टकॉपी डाउनलोड करें या प्रिंट लें।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth