आम बजट का हिस्सा होने के कारण वित्त मंत्री अरुण जेटली आज रेल बजट 2018 भी पेश कर द‍िया है। इस खास बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे और हवाई यात्रा को लेकर व‍िशेष घोषणाएं की हैं। ऐसे में अब आप यहां पढ़ें कि‍ इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्‍लेन...


ये रहीं रेल बजट में खास चीजेंवित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेल बजट का ऐलान करते हुए कहा कि रेलवे सरंक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ का बजट रखा गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशनों को पहले से ज्यादा हाईटेक बनाने की घोषणा हुई है। बड़े स्तर पर मानव रहित फाटक खत्म होंगे। मेट्रो रेल को कई शहरों में बढ़ाया जाएगा। वहीं बुलेट ट्रेन के लिए यूनिवर्सिटी खोले जाने का ऐलान किया है। रेलवे स्टेशन पर एस्क्लेटर और वाईफाईदेश का पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉडगेज होगा। सभी रेलवे स्टेशंस पर वाईफाई की सुविधा होगी। वहीं सुरक्षा की नजर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने उतरने की विशेष व्यवस्था की जानी है। इसके लिए हर दिन 25 हजार से ज्यादा यात्रियों के अवागमन वाले रेलवे स्टेशन पर एस्क्लेटर लगाए जाएंगे।


बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट तेजी से रन होगा

भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को भी तेजी से रन कराने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए वडोदरा में एक रेलवे यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी। बतादें कि इस साल रेलवे का बजट बढ़ाया गया है। बीते साल 2017-18 के बजट में भारतीय रेलवे के लिए करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया था।आम बजट 2018 live : यहां समझिए इस बजट को

Posted By: Shweta Mishra